mindians

हिंदी

Updated on:

पार्सल चोरी की शिकायत पत्र पोस्ट मास्टर को कैसे लिखें?
0 (0)

चोरी, पत्र, पार्सल, शिकायत

सेवा में ,
डाकपाल अधीक्षक ,
1. ख. ग. क्षेत्र ,
य. र. ल. नगर ,
बंगलौर |
विषय : पार्सल गुम हो जाने बावत हेतु |
मान्यवर ,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपको बताना चाहता हूँ कि 15 जुलाई को मैंने अपने बंगलौर में रहने वाले मित्र को उसके जन्मदिन पर एक पार्सल भेजा था लेकिन वह पार्सल उसे नहीं मिला आज 20 जुलाई हो चुकी है |                   महोदय मैं आपका ध्यान इस विषय की ओर दिलाना चाहता हूँ कि हम बहुत आशा से अपने प्रियजनों को यदि कुछ भेजते हैं या तो वह सामान वहाँ पहुँचता ही नहीं और यदि पहुँच भी जाए तो वह अपनी समय – सीमा से बहुत बाद में पहुँचता है |

इसकी वजह से कई बार बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है | अभी कुछ दिन पहले ही मैंने अपने मित्र को एक छात्रवृति का आवेदन पत्र भेज था | वह आवेदन – पत्र उसे अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद प्राप्त हुआ जिससे उसके हाथ से एक उचित अवसर निकल गया |

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस विषय में प्रभावी कदम उठाएँ और मेरे द्वारा भेजा गया उपहार ढूँढ़कर मेरे मित्र तक पहुँचाने अथवा मुझे वापिस करवाने का कष्ट करें |
सधन्यवाद |
भवदीय ,
च. छ. ज. ,
प. फ. ब. नगर ,
दिनांक 15-09-2022 |

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

बढ़ते हुए संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक प्राथर्ना पत्र लिखिये

ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से आगाह करते हुए इसकी रोकथाम हेतु क्या क्या प्रयास किए जा सकते है इस विषय पर पत्र अपने सखी को लिखिये?

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment