mindians

हिंदी

Updated on:

गांव में फैले संक्रामक रोगों को दूर करने के लिए उचित चिकित्सा अधिकारी को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?
0 (0)

गांव, चिकित्सा अधिकारी, प्रार्थना पत्र, संक्रामक रोगों

सेवा में ,
चिकित्सा आधिकारी ,
नगर निगम , शिमला ,
हिमाचल प्रदेश |
विषय : गाँव में फैले संक्रामक रोगों के बावत
महोदय ,
मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान हमारे गाँव में फैले संक्रामक रोगों की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ | हमारे गाँव में हाल ही में बहुत अधिक वर्षा होने के कारण पूरे गाँव में पानी भर गया है और चारों तरफ गंदगी फैल गई है |

सड़े – गले पानी और कचरे की वजह से दुर्गंध चारों ओर व्याप्त हो गई है और मक्खी – मच्छर पैदा हो गए हैं , जिसके कारण संक्रमण बहुत अधिक बड़ता जा रहा है | हमारे जानवर भी इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं और मरते जा रहे है | हमारे बच्चे बीमार पड़ रहे है |

अतः इसलिए आपसे निवेदन है कि आप हमारे गाँव और इसके आस-पास के क्षेत्र की नियमित सफाई के लिए शीघ्र ही उचित प्रबंध करने की कृपा करें ताकि इस गंदगी से हम सभी गाँव वासियों को छुटकारा मिल सके और संक्रामक रोगों की रोकथाम की जा सके |

सधन्यवाद |
आपका विश्वासी ,
रमेश |
गाँव चेओग , जिला शिमला ,
दिनांक (17. 09. 2022) |

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

अपने मित्र को पत्र लिखकर बताइए कि सर्दी की छुट्टियां कैसे बिताई?

हिन्दी में स्कूल में स्वच्छ शौचालय के बारे में शिकायत के बारे में एक पत्र लिखें।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment