Tuesday, October 3, 2023

गुलाब जामुन कौन सा समास है?
0 (0)

गुलाब जामुन में  समास :

गुलाब जामुन : गुलाब है जो जामुन अर्थात एक मिठाई

गुलाब जामुन : बहुव्रीहि समास

विस्तार से :

समास की परिभाषा

समास से तात्पर्य शब्दों के संक्षिप्तीकरण से होता है। हिंदी व्याकरण की भाषा में समास उस प्रक्रिया को कहते हैं, जब दो या दो से अधिक पदों का संक्षिप्तीकरण करके एक नवीन पद की रचना की जाती है।

बहुव्रीहि समास

बहुव्रीहि समास की परिभाषा के अनुसार जब मूल पदों में कोई भी पद प्रधान ना हो और उन पदों को जोड़कर एक नये पद की रचना हो और वह पद नए तीसरे अर्थ को संकेत करता हो अर्थात मूल शब्दों के अर्थ नए शब्द के अर्थ को प्रकट करता हो तो वहां पर बहुव्रीहि समास होता है।

बहुव्रीहि समास के कुछ उदाहरण :

  • दशानन : दश है आनन जिसके अर्थात रावण
  • वीणावादिनी : वीणा का वादन करने वाली अर्थात देवी सरस्वती
  • गरुड़ध्वज : गरुड़ है जिनका ध्वज अर्थात भगवान विष्णु

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

एकादश में समास?

कृष्ण अर्जुन में कौन सा समास है?

Recent Post...

Related post...

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here