mindians

हिंदी

Updated on:

प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर अनुरोध कीजिए कि विद्यालय में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जाएं
0 (0)

अनुरोध, पत्र, पेड़, पौधे, प्रधानाचार्य, विद्यालय

सेवा में ,
प्रधानाचार्य,
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,
सोलन |

विषय: पेड़ और पौधे लगाने के लिए प्रार्थना पत्र

श्रीमान जी,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि हमारे जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग बनने के कारण बहुत से पेड़ और पौधों को अपनी आहुती देनी पड़ी है और हम सब जानते हैं कि पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है लेकिन इस विकास की आढ़ में हम सब भूल जाते हैं।

महोदय, मुझे नहीं लगता कि हम पेड़- पौधों के कटाव से विकास के पाठ पर तेजी से अग्रसर हैं जबकि मैं तो मानता हूँ कि इस तरह का विकास तो हमें पीछे की तरफ ले जा रहा है।
श्रीमान जी, मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूँ कि क्यों न हम इस समस्या का निवारण अपनी पाठशाला से ही शुरू करें और मैं तो मानता हूँ कि अगर मानव जाति को एक सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जीना है तो
वृक्षारोपण को एक जन आंदोलन बनाना होगा और पाठशाला से बढ़कर कोई अन्य स्थान इस आंदोलन को शुरू
करने के लिए नहीं है। हम सब विद्यार्थी अपने विद्यालय और इसके आस पास के इलाके में जाकर पेड़-पौधे
लगाएँ और लोगों को भी इस बावत जागरूक करें।
आपसे निवेदन है कि कृपया आप इस बावत आदेश जारी करने की कृपा करें और अगर आप की सहमति हो तो हम वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम इसी माह हिन्दी पखवाड़े के दौरान शुरू कर सकते हैं।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी ,

मुकेश कुमार ,
कक्षा-11,
सेक्शन-बी |

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

हिमाचल प्रदेश में जंगल से पेड़ काटने की अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र किस वन अधिकारी को लिखा जाएगा

नवभारत समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखकर बताये की दूरदर्शन का कार्यक्रम आपको क्यों पसंद नहीं आया?

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment