mindians

हिंदी

Updated on:

ठाकुरबारी के गाँव के लोगों ने मंदिर कैसे बनवाया था? (क) पैसो से (ख) ठाकुर के पैसों से (ग) चंदा इकट्ठा करके (घ) कोई नहीं
0 (0)

कक्षा - 10, ठाकुरबारी, पाठ 1, मिथिलेश्वर, हरिहर काका, हिंदी

ठाकुरबारी मंदिर  गांव के लोगों ने मंदिर कैसे बनवाया तो इसका…

सही विकल्प होगा :

(ग) चंदा इकट्ठा करके

 

विस्तार से समझें :

ठाकुरबारी मंदिर गाँव के लोगों ने चंदा इकट्ठा करके बनवाया था। गाँव में ठाकुरबारी की स्थापना के बारे में जो कहानी प्रचलित है, उसके अनुसार वर्षों पहले जब गाँव पूरी तरह नहीं बसा था, तो कहीं से एक संत आकर उस जगह पर झोपड़ी बनाकर रहने लगे थे।

वे संत सुबह-शाम ठाकुर जी की पूजा किया करते थे। लोगों से मांग कर खा लेते थे। बाद में लोगों ने श्रद्धा व्यक्त करते हुए चंदा जमा करके ठाकुर जी का एक छोटा सा मंदिर बनवा दिया।

जैसे-जैसे गांव की आबादी बढ़ती गई वैसे-वैसे मंदिर का भी विकास होता गया। लोग मंदिर में मन्नत मांगते उनकी मन्नत पूरी होती तो मंदिर में चढ़ावा चढ़ाते। किसी को बहुत अधिक खुशी होती तो वह अपने खेत का एक छोटा सा टुकड़ा ठाकुरबारी के नाम लिख देता था।

इस तरह ठाकुरबारी का मंदिर विकसित होता गया और उसके पास बहुत अधिक संपत्ति अर्जित हो गई।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

ठाकुरबारी के प्रति गाँव वालों के मन में क्या है A अपार श्रद्धा B घृणा C नफरत?

‘नेताजी का चश्मा’ पाठ के आधार पर शासन-प्रशासन के कार्यालयों की कार्यशैली बारे में आपकी क्या धारणा बनती है?

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment