mindians

अपने गाँव या मोहल्ले में नियमित विद्युत व्यवस्था ठीक करने के लिए सहायक विद्युत अभियंता को एक अनुरोध पत्र लिखें।
0 (0)

अनुरोध पत्र, औपचारिक पत्र, औपचारिक पत्र लेखन, गांव या मोहल्ले, विधुत अभियंता, शिकायत पत्र, साहायाक, हिंदी औपचारिक पत्र, हिंदी पत्र लेखन

औपचारिक पत्र

विद्युत व्यवस्था ठीक करने के लिए सहायक विद्युत अभियंता को एक अनुरोध पत्र

 

दिनाँक : 11 सितंबर 2022

सेवा में ,
सहायक विद्युत अभियंता
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड ,
बिलासपुर (हि. प्र.)

विषय – विद्युत व्यवस्था ठीक करने हेतु पत्र

 

मान्यवर,
मैं पूरे सम्मान के साथ आपका ध्यान अपने मोहल्ले की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। गर्मियों के आते ही बिजली संकट ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया है। एक ओर किसान तो दूसरी ओर कारखाने के मालिक अत्यंत परेशान हैं।

सड़कों पर रात को भी अंधेरे का साम्राज्य छाया रहता है। घरों में बिजली ना होने के कारण घर में औरतें भी अपना काम ठीक से नहीं कर पाती हैं। ऐसी स्थिति में चोर–डाकू व असामाजिक तत्व किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

हमारी वार्षिक परीक्षाएं भी निकट है। प्रकाश के अभाव में हम वार्षिक परीक्षा की तैयारी भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में हम अच्छे अंक नहीं ले पाएंगे।  हमारा भविष्य संकट में है। अतः आपसे प्रार्थना है कि आप कृपया करके सड़क के किनारे लगे खंभों पर बल्ब लगवाएं तथा दूसरी ओर घरों में उचित रोशनी की व्यवस्था करवाएं ताकि छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें।
धन्यवाद

भवदीय,
राम कुमार
निवासी, मोहल्ला अयोध्या
बिलासपुर (हि. प्र.)
दिनांक 11 सितंबर, 2022


ये संबंधित पत्र भी देखें

छात्रवृत्ति ना आने पर समाज कल्याण विभाग को पत्र कैसे लिखें?

पिताजी को पत्र लिखकर बताइए कि ग्रीष्म ऋतु में पिकनिक मनाना चाहते हैं ?

कॉलेज मे होने वाली रैगिंग की रोकथाम करने भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को लिखा गया पत्र।

अपने गाँव में डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क की स्थापना के लिए जिला अधिकारी को पत्र लिखिए l​

आप दिल्ली के निवासी हैं। आप नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की शिकायत करते हुए प्रशासनिक अधिकारी को एक पत्र लिखें।

वैष्णव/वैष्णवी चौगले, संताजी चौक, कोल्हापूर से मा. व्यवस्थापक, अजय बुक डिपो, सातारा को प्राप्त पुस्तकों में कम प्रतियाँ मिलने संबंधी शिकायत करते हुए पत्र लिखता/लिखती है ।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment