किसान और शहर के युवक के बीच संवाद


Updated on:

किसान और शहर के युवक के बीच संवाद इस प्रकार है :

युवक – (गाड़ी से उतर कर) राम – राम काका , कैसे हो ?
किसान – बस राम जी की कृपा है , तुम कैसे हो बेटा, शहर से कब आए ?
युवक – कल ही आया था | काका आप इतनी सुबह – सुबह यहाँ क्या कर रहे हो ?
किसान – ( आसमान की और देखते हुए ) बहुत दिनों से बारिश नहीं हुई है , इसलिए खेतों की सिंचाई
करने आया हूँ ताकि कहीं फसलें बर्बाद ना हो जाए |
युवक – (इधर – उधर देखते हुए) लेकिन काका यहाँ पर तो दूर – दूर तक कोई झील या तालाब भी नहीं
है | आप सिंचाई कैसे करोगे ?
किसान – जल संचयन , के द्वारा |
युवक – ( बड़ी ही हैरानी के साथ ) काका ,यह जल संचयन क्या होता है ?
किसान – ( मुस्कुराते हुए ) जल संचयन का मत्ब्लब होता हे बारिश के पानी को अलग –अलग तरीकों से
संचित करना या बचना | तालाब या झील के अलावा भी ज़मीन के नीचे बनाए गए टैंक के ज़रीए भी
जल का संचयन किया जा सकता है | जल संचयन को इंग्लिश में water harvesting कहते है |
युवक – ओ ! काका, मुझे नहीं पता था कि Water harvesting को हिन्दी में जल संचयन कहते हैं | मैं
English medium ( अंग्रेज़ी स्कूल ) में पढ़ा हूँ इसलिए हिन्दी थोड़ी कम आती है |
किसान – (प्यार से समझाते हुए) बेटा आप चाहे कहीं भी पढ़ते हो कहीं भी रहते हो पर याद रखो की
हमारी मातृभाषा हिन्दी है और वह हमें ज़रूर आनी चाहिए |
युवक – जी काका , मैं आपकी बात हमेशा याद रखूँगा |

कुछ और जाने :

कोविड-19 के बाद ऑनलाइन विद्यालय खुलने वाले हैं अतः इस विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन कीजिए l

वृक्षारोपण के संबंध में पिता पुत्र के बीच संवाद ?

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “किसान और शहर के युवक के बीच संवाद<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-1d0a351c396af' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='2287' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment