कोविड-19 के बाद ऑनलाइन विद्यालय खुलने वाले हैं अतः इस विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन कीजिए l


Updated on:

कोविड-19 के बाद ऑनलाइन विद्यालय खुलने वाले हैं अतः इस विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन इस प्रकार है :

मित्र 1 : रोहन तुमने न्यूज़ सुनी हमारे ऑनलाइन विद्यालय खुलने वाले है | मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है |

मित्र 2 : हाँ , मैंने सुबह अख़बार में देखी , बहुत अच्छी बात हुई |

मित्र 1 : सही कह रहे हो , अच्छी बात तो है , पर जितना मज़ा विद्यालय में जाकर पढ़ने में मज़ा आता है , उतना ऑनलाइन विद्यालय में नहीं आएगा |

मित्र 2 : कोविड-19 ने हम छात्रों के जीवन को खत्म कर दिया है |

मित्र 1 : बहुत समय से हम सब खाली घरों में बैठे है , मैं सब कुछ भूल गया हूँ |

मित्र 2 : ऑनलाइन विद्यालय के लिए हमें मोबाईल फोन , लैपटॉप , इंटरनेट की आवश्यकता होगी |

मित्र 1 : यह हमें लेना पड़ेगा , सबसे बड़ी बार घर में ऑनलाइन कक्षा के लिए नेटवर्क भी चाहिए |

मित्र 2 : हाँ , यह तो मैंने सोचा नहीं , नेटवर्क बहुत जरूरी चाहिए | बिना नेटवर्क के हम ऑनलाइन कक्षा का लाभ नहीं ले पाएंगे |

मित्र 1 : मुझे तो ख़ुशी के साथ दुःख भी है , ऑनलाइन कक्षा में कैसे पढ़ाई होगी |

मित्र 2 : सोचो जैसी भी हो , कम से कम हम पढ़ाई तो कर पाएंगे |

कुछ और जाने :

वृक्षारोपण के संबंध में पिता पुत्र के बीच संवाद ?

नेता और पत्रकार के बीच संवाद

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment