नेता और पत्रकार के बीच संवाद इस प्रकार है :
पत्रकार – ( हाथ में सवालों की लिस्ट पकड़े हुए ) नमस्कार नेता जी , आइए आपका स्वागत हमारे स्टूडियो (प्रसारण कक्ष) में |
नेता जी – धन्यवाद ! हमें आमंत्रित करने के लिए |
पत्रकार – ( हर बार चुनाव में आने वाले मंत्री हमारी समस्याओं का समाधान करेंगे यह सोच कर जनता अपना मत देती है लेकिन हर बार उसे निराशा होती है उसके साथ धोखा होता है , आपके राज में भी ऐसा ही कुछ हो रहा है |
नेता जी – (चश्मा उतारते हुए) लगता है कि आपको हमारे बारे में और हमने क्या – क्या काम किए हैं इसकी पूरी जानकारी नहीं है, हमारे क्षेत्र में हर व्यक्ति के घर में टी . वी है इंटरनेट है गाड़ी है | हर व्यक्ति आज मैकडॉनल्ड्स में खाना खाता है | हमारे कार्यकाल में लोगों का जीवन जीने का तरीका ही बदल गया है |
पत्रकार – (मुस्कुराते हुए) नेता जी , आज का किसान मैकडॉनल्ड्स का बर्गर तो क्या उसे दो वक्त की रोटी भी
नसीब नहीं होती , हमारे मजदूर के पास गाड़ी तो क्या पाँव में पहनने के लिए चप्पल भी नहीं है | आज गरीब और ज्यादा गरीब और अमीर और ज्यादा अमीर होता जा रहा है |
नेता जी – (बड़ी अक्कड़ के साथ ) अरे ! लोगों का क्या है वो तो कुछ भी कहते हैं | मैं जब से मंत्री बना हूँ तब से
अभी तक साक्षरता दर बड़ कर 55% हो गई है | हमने अपने क्षेत्र में विकास के बहुत से कार्य किए है |
पत्रकार – (फटाक से जवाब देते हुए ) केरला ओर मिजोरम में साक्षरता दर 90% है | जनता का कहना है कि
आपने अपने क्षेत्र का विकास तो नहीं पर अपना विकास ज़रूर किया है |
नेता जी – ( नेता जी गुस्से में स्टूडियो से बाहर जाते हुए ) यह सब विपक्षी दल की चाल है हमें बदनाम करने की
और आप भी हमें यहाँ बुलाकर जनता के सामने बदनाम कर रहे हैं हम पर झुटे आरोप लगा रहे हैं |
कुछ और जाने :
बिजली अधिकारी व उपभोक्ता के बीच संवाद
1 thought on “नेता और पत्रकार के बीच संवाद<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-6063053952af1' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='2276' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”