mindians

हिंदी

Updated on:

आप उदयपुर घूमने जा रहे हैं,इसलिए रेलगाड़ी का टिकट ख़रीदते समय आपके और रेलवे कर्मचारी के मध्य जो वार्तालाप हुआ उसे संवाद-शैली में लिखिए
0 (0)

उदयपुर, रेलगाड़ी का टिकट, रेलवे कर्मचारी, वार्तालाप, संवाद-शैली

यात्री और रेलवे कर्मचारी के बीच संवाद

यात्री : नमस्कार महोदय।
रेलवे कर्मचारी : नमस्कार । बताइये क्या कर सकते हैं हम आपके लिए ?
यात्री : श्रीमान जी मुझे 4 दिन बाद उदयपुर जाना है टिकट की उपलब्धता के
बारे में जानना चाहता हूँ ।
रेलवे कर्मचारी: कितने लोग जाएंगे ?
यात्री : मैं और मेरे दो बच्चे।
रेलवे कर्मचारी: ठहरिए मैं देखता हूँ ।
यात्री : जनाब कृपया देखिये, मेरा जाना बहुत जरूरी है ।
रेलवे कर्मचारी: भाई अगर टिकट उपलब्ध होगा तो जरूर देंगे ?
यात्री : जी ।
रेलवे कर्मचारी: लीजिये, केवल तीन ही टिकट बाकी हैं बताइए दे दूँ ?
यात्री : जी दे दीजिये और क्या यह एसी कोच में मिल जाएगी।
रेलवे कर्मचारी: जी, केवल एसी कोच में ही सीट बाकी हैं ?
यात्री : ठीक है, धन्यवाद, दे दीजिये
रेलवे कर्मचारी: बच्चों की उम्र बताइये ?
यात्री : महोदय, एक बेटा 9 साल का और बेटी 14 साल की ।
रेलवे कर्मचारी: तो फिर दो का पूरा और बेटे का आधा टिकट लगेगा ?
यात्री : सही है जनाब, कितने पैसे दूँ ।
रेलवे कर्मचारी: 626 रुपए केवल
यात्री : लीजिये, पूरे 626 रुपए ?
रेलवे कर्मचारी: तो यह लीजिए टिकट और आराम से उदयपुर जाइए ।
यात्री : यह उदयपुर की गाड़ी किस प्लैटफ़ार्म से चलेगी ?
रेलवे कर्मचारी: प्लैटफ़ार्म 2 से
यात्री : जी शुक्रिया ।
रेलवे कर्मचारी: भारतीय रेल आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।

कुछ और जाने :

नेता और मतदाता के बीच संवाद

पाठशाला में मनाए गए गणतंत्र दिवस के बारे में माँ और बेटा बेटी के बीच संवाद लिखिए

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “आप उदयपुर घूमने जा रहे हैं,इसलिए रेलगाड़ी का टिकट ख़रीदते समय आपके और रेलवे कर्मचारी के मध्य जो वार्तालाप हुआ उसे संवाद-शैली में लिखिए<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-d6e2ce2e05783' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='2272' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment