mindians

हिंदी

Updated on:

अध्यापक और शिष्य के बीच संवाद
0 (0)

अध्यापक, शिष्य, संवाद लेखन

अध्यापक और शिष्य के बीच संवाद इस प्रकार है :

राम – (कक्षा के बाहर से) – गुरुजी ! क्या मैं कक्षा में आ सकता हूँ ?
अध्यापक – हाँ , हाँ राम आ जाओ |
राम – ( कक्षा के अंदर आते ही ) प्रणाम गुरुजी |
अध्यापक – खुश रहो ! तुम काफी दिनों के बाद स्कूल आ रहे हो और वो भी इतनी देर से क्या बात है
?
राम – क्षमा करें , गुरुजी मेरी माता जी बहुत दिनों से अस्वस्थ है ,आजकल मुझे उन्हें डॉक्टर के
पास ले जाना पढ़ता है क्यूंकि पिता जी शहर से बाहर गए हैं |
अध्यापक – ओह ! तो ये बात है लेकिन तुम्हारी माता जी को क्या हुआ है ?
राम – उन्हे बहुत दिनों से बार – बार बुखार आ रहा है |
अध्यापक – बेटा इस तरह अगर बार-बार बुखार आ रहा है तो खून की जाँच अवश्य करवा लेनी चाहिए
क्यूंकि बार – बार बुखार आना ठीक नहीं होता है ,खून की जाँच अवश्य करवा लेनी चाहिए |
राम – जी गुरुजी मैं आज ही माता जी की खून की जाँच अवश्य करवा लूँगा |

कुछ और जाने :

बुजुर्ग दंपति और लिफ्टमैन के बीच संवाद लेखन।

आज कल बिजली की कटौती की समस्या से होने वाली परेशानी के संदर्भ में दो गृहणियों के माध्य हुए वार्तालाप को संवाद के रूप में लिखें।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment