mindians

गर्मी के मौसम में पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए टैंकर भिजवाने हेतु कार्यालय पत्र लिखें।
0 (0)

Hindi Letter writing, औपचारिक पत्र, औपचारिक पत्र लेखन, कार्यालय पत्र, गर्मी, पत्र, पेयजल, मौसम, हिंदी औपचारिक पत्र, हिंदी पत्र लेखन

औपचारिक पत्र

टैंकर भिजवाने हेतु कार्यालय पत्र

दिनाँक : 4 सितंबर 2023

सेवा में
महापौर,
ऊना नगर निगम,
ऊना, हिमाचल प्रदेश,

विषय : पेयजल की समुचित व्यवस्था के संबंध में ।

महोदय,

हम सब ऊना के रक्कड़ कॉलोनी के निवासी हैं और जैसा कि आप जानते हैं कि गर्मियों के मौसम में हर साल ऊना में पानी की भरी किल्लत का सामना करना पड़ता है और इस बार भी ऊना में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है और तापमान 48 डिग्री तक चला गया है। इस कारण हमें इस वर्ष भी पेयजल की कमी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

कुछ समय तक तो हम सब प्राकृतिक सत्रोतों से पानी का इंतजाम कर रहे थे लेकिन अब तो यह स्त्रोत भी सूख गए हैं और इस कारण पीने के पानी की समस्या बहुत बढ़ गयी है। पिछले साल तो निगम ने नियमित तौर पर टैंकरो द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था की थी लेकिन इस वर्ष निगम भी इस बावत कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है।

हमने कई बार निगम के संबन्धित अधिकारियों को इस समस्या से अवगत भी करवाया है लेकिन अभी तक उन्होने इस समस्या का कोई उचित समाधान नहीं निकाला है। आप भी जानते हैं कि पानी जीवनयापन के लिए कितना अनिवार्य है और इसकी कमी होना एक बहुत गंभीर समस्या है। स्थानीय पार्षद भी चुनाव के समय तो अनेकों वादे करते हैं लेकिन इस मुश्किल की घड़ी में वो भी मानो अदृश्य हो गए हैं।

इसलिए इस पत्र के मधायम से आप से अनुरोध है कि कृपया आप हमारी इस समस्या का संज्ञान लें और शीघ्र हमारे क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से पेयजल की समुचित वयवस्था करने की कृपा करें।

धन्यवाद।

प्रार्थी,
समस्त रक्कड़ कॉलोनी निवासी
ऊना, हिमाचल प्रदेश
दिनांक: 04.9.2022


कुछ और जाने

क्रिकेट अकादमी से छुट्टी लेने के संबंध में क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन को आवेदन पत्र कैसे लिखें?

दशहरा का पर्व आपने कैसे मनाया अपने नानाजी को पत्र लिखें ?

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment