Tuesday, October 3, 2023

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को कॉलोनी में फैली गंदगी की शिकायत करते हुए पत्र लिखे
0 (0)

औपचारिक पत्र

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र

 

दिनाँक : 4 सितंबर 2022

सेवा में
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,
नगर निगम, शिमला-171001,
हिमाचल प्रदेश,

विषय : कॉलोनी में फैली गंदगी की शिकायत करते हुए पत्र

महोदय,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि मैं खलिनी, शिमला की ग्रीन पार्क कॉलोनी का स्थायी निवासी हूँ और पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में गंदगी बहुत फैल गयी है और कोई भी निगम का कर्मचारी यहाँ पर सफाई के लिए नहीं आता। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार बरसात बहुत हुई है और बरसात के कारण पेड़ों के पत्ते और डंगे से निकली मिट्टी सारी कॉलोनी में फैली हुई है।

कॉलोनी की नालियाँ जाम हो गयी हैं और गंदा पानी नालियों में इक्कठा हो गया है और इस वजह से मक्खी और मच्छर इकट्ठे हो गए हैं जोकि बहुत सी बीमारियों का कारण बन सकते हैं । क्योंकि काफी समय से निगम का सफाई कर्मचारी भी नहीं आ रहा है इस कारण आस-पास के लोग भी कॉलोनी के बाहर कूड़ा खुले में ही फेंक कर चले जाते हैं और इस वजह से हम कॉलोनी वासियों को गुजरना भी मुश्किल हो गया है।

एक सभ्य नागरिक होने के नाते, मैं अपनी ज़िम्मेदारी समझता हूँ कि कॉलोनी इस विचारणीय दशा के बारे में आपको बताऊँ क्योंकि मुझे लगता है कि इस बावत अगर कोई कदम नहीं उठाया गया तो हम सब को महामारी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए आपसे निवेदन है कि आप हमारी कॉलोनी और इसके आस-पास के क्षेत्र की नियमित सफाई के लिए शीघ्र ही उचित प्रबंध करने की कृपा करें ताकि इस गंदगी से हम सब कॉलोनी वासियों को छुटकारा मिल सके।

सधन्यवाद ।

आपका विश्वासी,

(सचिन कंवर)
सेट न. 24, ग्रीन पार्क कॉलोनी
दिनांक: 04.09.2022
खलिनी, शिमला- 171002
7018306305


ये पत्र भी देखें

मोहल्ले में असामाजिक तत्वों द्वारा होने वाले उडदंग की पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र लिखिए।

पार्सल चोरी की शिकायत पत्र पोस्ट मास्टर को कैसे लिखें?

मिनी मेट्रो से लगने वाले जाम की शिकायत करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखिये।

आपके चाचा जी लोकसभा चुनाव जीत गये हैं।.मतदाताओं की अपेक्षाओं में खरे उतरने की कामना करते हुये उन्हें बधाई पत्र लिखिये।

Recent Post...

Related post...

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here