बिहार में गुंडागर्दी समाप्त करने के लिए आईजी (IG) को एक पत्र लिखें।


Updated on:

औपचारिक पत्र

बिहार में गुंडागर्दी रोकने के लिए आईजी (IG) को एक पत्र

2 सितंबर 2022,

सेवा में,
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय,
पटना (बिहार)

विषय : दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही गुंडागर्दी की रोकथाम के लिए शिकायत

महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई है। हमारे पटना शहर में दिन-ब-दिन अराजक तत्वों द्वारा की जाने वाली गुंडागर्दी बढ़ती ही जा रही है। शहर में बाहर निकलने पर सुकून से चलना दूभर हो गया है। जगह-जगह असामाजिक तत्व खड़े मिलते हैं जो बात-बात पर लड़ने-झगड़ने लगते हैं। लड़कियों, महिलाओं पर फब्तियां करते हैं। उन से छेड़खानी करने का प्रयत्न करते हैं। कोई आपत्ति करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इन सभी गुंडों के पीछे बड़े-बड़े स्थानीय नेताओं का हाथ है। इस कारण यह और बेखौफ अधिक हो गए हैं।

अतः महोदय से निवेदन है कि इस संबंध में तुरंत ही सख्त कार्यवाही करें और शहर के निवासियों को इन गुंडों की गुंडागर्दी से सुरक्षित करें।

पुलिस द्वारा किया जाने वाला ढीला ढाला बंदोबस्त भी इनकी बढ़ती गुंडागर्दी के लिए प्रति उत्तरदायी है। अतः आपसे निवेदन है कि आप पुलिस शक्ति से इन गुंडों से निपटने का निर्देश दें ताकि हम सभी नागरिकों को राहत मिले।

धन्यवाद,
सुभाष चंद्र
पटना, बिहार


कुछ और जाने

अपने मित्र को नए विद्यालय और सहपाठियों के साथ व्यवस्थित होने के बारे में पत्र लिखें।

पेयजल की समस्या हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment