औपचारिक पत्र
पेयजल की समस्या हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र
दिनाँक : 1 सितंबर 2022
सेवा में,
श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी,
स्वास्थ्य विभाग,
नगरपालिका,
गुरुग्राम (हरियाणा)
विषय : पेयजल की समस्या हेतु पत्र
महोदय,
प्रार्थी गुरुग्राम के सेक्टर 4 निवासी है। गुरुग्राम के सेक्टर 4 में पेयजल की अत्यधिक कमी है। यहाँ आजकल लगभग एक ही घंटा पानी आता है, और उसका दबाव इतना कम होता है कि केवल सड़क पर लगे नल से ही बूँद–बूँद पानी टपकता है। आस–पास के घरों के लोग वहीं से पानी भरते हैं। ऐसी अवस्था में केवल एक या दो लोग ही पानी भर पाते हैं। थोड़ी दूरी पर नगरपालिका की ओर से एक हैंडपम्प भी लगाया गया है, किन्तु उसका पानी इतना खारा और कीटाणुयुक्त है कि उसे किसी काम में नहीं लाया जा सकता है।आपसे अनुरोध है कि सेक्टर -4 के निवासियों की कठिनाइयों को देखते हुए शीघ्र अति शीघ्र कदम उठाएँ। हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद सहित ,
प्रार्थी ,
(क. ख. ग.)
अध्यक्ष ,वेलफेयर सोसायटी,
सेक्टर – 4, गुरुग्राम,
ये पत्र भी देखें
स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र मे खाद्य वस्तुओं में मिलावट तथा उससे होने वाले दुष्परिणामों को स्पष्ट करते हुए एक शिकायती पत्र लिखिए
आपके पिता जी ने आपके खाते में 2000 रु० का चेक जमा किया था, पर अभी तक राशि आपके खाते में नहीं आई। इस संबंध में शिकायत करते हुए बैंक प्रबंधक को एक ई-मेल लिखिए।
विद्यालय के परिसर में विक्रेताओं के विरूद्ध महानगर पालिका कमीशन को शिकायती पत्र लिखो