आज कल बिजली की कटौती की समस्या से होने वाली परेशानी के संदर्भ में दो गृहणियों के माध्य हुए वार्तालाप को संवाद के रूप में लिखें।


Updated on:

संवाद लेखन

बिजली कटौती को लेकर दो गृहणियों के बीच संवाद

 

(आज कल बिजली की कटौती की समस्या से होने वाली परेशानी के संदर्भ में दो गृहणियों के माध्य हुए वार्तालाप हो रहा है।)

गृहणी 1 : सीमा जी, आज कल बिजली की कटौती बहुत बढ़ने लगी है।

गृहणी 2: हांजी, आए दिन रोज़ बिजली चली जाती है , घर के सारे जरूरी काम रह जाते है।

गृहणी 1: मैं तो बिजली की कटौती की समस्या से बहुत परेशान हूँ।

गृहणी 2: सही कह रहे हो, बिजली न होने सारे काम खराब हो जाते , बच्चों से लेकर सब को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

गृहणी 1: कल रात से बिजली गई हूँ, अभी तक नहीं आई। मेरा फोन बंद पड़ा है।

गृहणी 2: सभी के घर का यही हाल है, बिजली के कारण बच्चे और परेशान करते है।

गृहणी 1: मेरा बेटा तो टीवी के लिए रोता रहता है।

गृहणी 2: मैं सोच रही हूँ, बिजली विभाग में शिकायत करूं, हमारे यहाँ बहुत बिजली जाती है।

गृहणी 1: सही है, यह सही रहेगा, हमें शिकायत करनी चाहिए।


कुछ और जाने :

जब खेल के पीरियड में मैथ की टीचर पढ़ाने आ गयी तो, दो बच्चों का संवाद लिखे।

लॉकडाउन को तोड़कर घर से बाहर जाने वाले व्यक्ति पुलिसकर्मी के बीच संवाद लिखे :

फलवाले और माताजी के बीच सौदेबाज़ी का संवाद लिखिए​।

रक्तदान करने के विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए​।

दिन-प्रतिदिन बढ़ रही गर्मी को लेकर रोहन और सोहन के बीच संवाद को लिखें।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment