लॉकडाउन को तोड़कर घर से बाहर जाने वाले व्यक्ति और पुलिसकर्मी के बीच संवाद लिखें।


Updated on:

संवाद लेखन

लॉकडाउन को तोड़कर घर से बाहर जाने वाले व्यक्ति और पुलिसकर्मी के बीच संवाद

पुलिसकर्मी : रुको, कहाँ जा रहे हो ?

व्यक्ति : मैं बहुत जरूरी सामान लेने जा रहा हूँ।

पुलिसकर्मी : बताओ, क्या जरूरी सामान लेने जा रहे हो ?

व्यक्ति : मेरे घर में मेरे पिता जी बीमार है, दवाई लाने जा रहा हूँ।

पुलिसकर्मी : अच्छा, पहले आप मुझे दवाइयों की पर्ची दिखाएँ।

व्यक्ति : सर जाने दीजिए, मैं जल्दी में हूँ।

पुलिसकर्मी : आपको पता होना चाहिए, एक तो महामारी के कारण लॉकडाउन लगा है, और आप इस नियम उल्लंघन कर रहे हो।

व्यक्ति : सर मैं दवाई लाने जा रहा हूँ।

पुलिसकर्मी : मुझे पर्ची दिखाओ, हमें आर्डर है, ऐसे किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने न दें। आप सब को समझना होगा। घर के अंदर ही रहना हम सब की भलाई है।

व्यक्ति : सर, मैं आपसे से कह रहा हूँ मुझे जाने दें , मैं सच्च कह रहा हूँ।

पुलिसकर्मी : जाओ, अलगी बार निकलो पर्ची साथ लेकर आना।

व्यक्ति : जी सर , धन्यवाद सर।


कुछ और जाने

दुनिया में भुखमरी और कुपोषण के विषय में दो डॉक्टरों के मध्य संवाद ?

क्रिकेट मैच के विषय में दो मित्रों की बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।​

छुआछूत पर दो मित्रों के बीच संवाद​ लिखिए।

कोरोना के कारण 2 साल बाद मिल रहे सहपाठी के बीच हो रही बातचीत को संवाद लेखन के रूप मे लिखें।

गर्मियों की छुट्टियों पर माँ बेटी के बीच संवाद लेखन।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “लॉकडाउन को तोड़कर घर से बाहर जाने वाले व्यक्ति और पुलिसकर्मी के बीच संवाद लिखें।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-c010e59a67156' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='2136' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment