शिक्षक दिवस सर्वप्रथम सन 1962 में मनाया गया था।
5 सितंबर 1962 को भारत का पहला ‘राष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ अर्थात ‘टीचर्स डे’ मनाया गया था।
‘टीचर्स डे’ भारत का राष्ट्रीय शिक्षक दिवस है, जो कि हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था, जो कि एक प्रसिद्ध शिक्षाविद थे।
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति बनने से पहले उन्होंने शिक्षक के रूप में अनेक कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में कार्य किया था।
शिक्षा के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के कारण ही उनके जन्मदिन को भारत के ‘राष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। उनके सुझाव पर ही 5 सितंबर 1962 से हर वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
कुछ और जाने
आपके विद्यालय में शिक्षक दिवस अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में सब कुछ नया जैसा हुआ इसका वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए ।
अपने शिक्षक का एक वृत्त विवरण तैयार करें।
किसी शिक्षक की प्रशंसा करते हेतु दो छात्रों के मध्य हुए वार्तालाप को संवाद के रूप में लिखिए l