mindians

HNसंवादहिंदी

Updated on:

बुजुर्ग दंपति और लिफ्टमैन के बीच संवाद लेखन।
0 (0)

बुजुर्ग दंपति, लिफ्टमैन, संवाद, संवाद लेखन

संवाद लेखन

बुजुर्ग दंपति और लिफ्टमैन के बीच संवाद

 

बुजुर्ग दंपति : लिफ्ट के बाहर इतनी भीड़ क्यों है ?

लिफ्टमैन : लिफ्ट खराब हो गई है, इसलिए बहुत से लोग ठीक होने का इंतजार कर रहे है |

बुजुर्ग दंपति : कैसे खराब हो गई, भाई।

लिफ्टमैन : आपको कौन से फ़्लैट नंबर में जाना है।

बुजुर्ग दंपति : हमें 204 फ़्लैट में जाना है।

लिफ्टमैन : आपको लिफ्ट ठीक होने का इंतजार करना पड़ेगा।

बुजुर्ग दंपति : हाँ भाई सही कह रहे हो, हम दोनों बुज़ुर्ग है, हम इतनी सीढियाँ नहीं चढ़ सकते

लिफ्टमैन : एक घंटे से लिफ्ट बंद पड़ी है, कुछ देर पहले बिजली गई थी , तब लिफ्ट बंद पड़ी है।

बुजुर्ग दंपति : भाई , इतनी देर से बंद है, कोई ठीक करने नहीं आया ?

लिफ्टमैन : अंकल जी, अभी तक कोई नहीं आया।

बुजुर्ग दंपति : पता नहीं कब लिफ्ट ठीक होगी।

लिफ्टमैन : आप चिन्ता न करें, मैं पता करवाता हूँ।


कुछ और जाने

दुनिया में भुखमरी और कुपोषण के विषय में दो डॉक्टरों के मध्य संवाद ?

छुआछूत पर दो मित्रों के बीच संवाद​ लिखिए।

दीपावली के उत्सव को सार्थक रूप से मनाने के लिए पुत्र और माँ के बीच हुए संवाद को लिखिए।

दो लड़कियों के मध्य फैशन के विषय में संवाद लिखें।

बिजली जाने पर अधिकारी से टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत लिखिए। (संवाद लेखन)

 

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment