इस दिवाली में पटाखे नहीं पेड़ लगाओ पर्यावरण संरक्षण के लिए आपने दिवाली किस प्रकार मनाई इस पर अनुच्छेद लिखें


Updated on:

अनुच्छेद लेखन

 

इस दीवाली में पटाखे नहीं पेड़ लगाओ पर्यावरण संरक्षण के लिए मैंने सब के साथ मिलकर इको फ्रैंडली दीवाली बनाई |

इस बार की दीवाली मेरी सबसे प्यारी दीवाली रही है , क्योंकि दीवाली की अगली सुबह एक दम शांत थी। पर्यावरण एक साफ-सुथरा था। साफ-सुथरा पर्यावरण देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा था।

कॉलोनी में सभी परिवार वालों ने मिलकर इको फ्रैंडली दीवाली बनाई। सब ने आपस में मिलकर फूलों से रंगों से रंगोली बनाई। अपने घरों को लाइट्स और दियों से सजाया। सब ने मिलकर बहुत सारी मिठाइयाँ बनाई। सब ने आप में बहुत मज़े किए। सब ने बहुत डांस किया। सब ने एक दूसरे के साथ बहुत मज़े किए। इस तरह हम सब ने  प्रदूषण फ़्री दीवाली बनाई |

आज की सुबह देख कर मुझे बहुत अच्छा लगा सब जगह सफाई ही सफाई और ताज़ा हवा में साँस लेने को मिली। इस बार दीवाली बनाने में बहुत मज़ा आ गया। मुझे यह सबसे अच्छी दीवाली लगी। सब ने मिलकर बहुत मजे किए। बहुत सारे लोगों ने पटाखे नहीं जलाए। मैं हर वर्ष इको फ्रैंडली दीवाली बनाऊँगी।


कुछ और जाने

दीपावली (निबंध)

दीपावली के उत्सव को सार्थक रूप से मनाने के लिए पुत्र और माँ के बीच हुए संवाद को लिखिए।

दीवाली के अवसर पर नगर की साफ सफाई पर ध्यान रखने के लिए आग्रह करते हुए आयुक्त नगर निगम को एक प्राथना पत्र लिखें

आपकी सोसायटी ‘गुलिस्तान’ में दीवाली मेले का आयोजन होने जा रहा है। सचिव होने के नाते सूचना 80 शब्दों में तैयार कीजिए।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment