भारत में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। 5 सितंबर को भारत का राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
यूँ तो विश्व का अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस हर वर्ष 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, लेकिन भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति बनने से पहले एक प्रसिद्ध शिक्षक थे और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया था। वह भारत के एक महान प्रख्यात शिक्षाविद माने जाते थे। इसी कारण शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उनके जन्म दिवस 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
भारत में प्रथम शिक्षक दिवस 5 सितंबर 1962 को मनाया गया था।
इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का सुझाव भी जो भी डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने ही दिया था। सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 1954 में ‘भारत रत्न’ का पुरस्कार मिला था। उनके छात्र उनका बहुत सम्मान करते थे और एक बार 1962 से पहले एक बार उनके जन्मदिन को छात्र दिवस के रूप में मनाने का सोचने लगे। तब डॉक्टर कृष्ण ने सबको सुझाव दिया कि सभी शिक्षकों के महान कार्य और योगदान को सम्मानित करने के लिए इस दिन को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाए तो अच्छा होगा। तभी से 5 सितंबर को भारत के शिक्षक दिवस के रूप में मनाए जाने की परंपरा चल पड़ी।
कुछ और जाने
टीचर्स डे का महत्व पर अनुच्छेद।
विद्यार्थियों के लिए योग साधना शिविर का आयोजन करने हेतु विज्ञापन
क्या आज की तारीख में केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया जाना कितना उचित है?