वृत्तांत लेखन
पिछले दिनों हमारे विद्यालय महात्मा गाँधी स्मारक इंटर कॉलेज, रत्नागिरी में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलब्ध में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया।
समारोह का आरंभ सुबह 8 बजे से हुआ था। विद्यार्थियों को उस दिन पूरी वेशभूषा में आने के लिए कहा गया था तथा समारोह में मुख्य अतिथि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थे।
समारोह में सबसे पहले प्रमुख शिक्षकों का भाषण हुआ। विद्यालय के कई शिक्षकों ने शिक्षक दिवस तथा गुरु-शिक्षक के महत्व बताते हुए सारगर्भित भाषण दिए। अंत में प्रधानाचार्य का भाषण हुआ। उसके पश्चात कुछ छात्र-छात्राओं ने कविताएं, गीत तथा छोटे-छोटे भाषण प्रस्तुत किए। अंत में मुख्य अतिथि का भाषण हुआ और उन्होंने शिक्षकों की समाज में शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए शिक्षकों का महत्व समझाया।
समारोह पूरा होते-होते 12 बज गए थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद हल्का-फुल्का जलपान हुआ और समारोह का समापन हो गया।
कुल मिलाकर शिक्षक दिवस का समारोह प्रेरणादायी एवं उत्साहवर्धक रहा और हमें अपने जीवन में शिक्षकों का महत्व पता चला।