अनौपचारिक पत्र
नाना-नानी को पत्र
मकान न. 24,
ग्रीन पार्क कॉलोनी ,
खलिनी, शिमला-171002
पूजनीय नाना जी एवं नानी जी,
प्रणाम।
आशा करता हूँ कि आप सब गाँव में स्वस्थ होंगे। इस कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाऊन के कारण अब तो एक जगह से दूसरी जगह जाना भी अत्यंत मुश्किल हो गया है। आप हमारी चिंता मत करना हम सब सुरक्षित और स्वस्थ हैं। आप दोनों अपना विशेष ध्यान रखना क्योंकि नाना जी आपको तो पहले से ही सांस लेने में तकलीफ होती है। आप जब भी बाहर निकलते है कृपया बिना मास्क के ना निकला करें और आप दोनों अपनी सभी दवाइयाँ समय से लेते रहना। पिताजी बता रहे थे कि छोटे चाचा भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और पृथकवास में रह रहे हैं इसलिए आपसे गुजारिश है कि आप उनके पास भी कुछ दिनों तक न जाना क्योंकि यह संक्रामक रोग है।
मैं समझ सकता हूँ कि आप लोगों को लॉकडाउन के कारण बाहर से सामान लाने में भी परेशानी होती होगी क्योंकि दुकानें बहुत दूर हैं और वो भी कम समय के लिए खुलती हैं। आपके घर का सामान पिताजी ने किसी के पास भिजवा दिया है इसलिए आप उसकी भी चिंता मत करना।
बस आप दोनों से निवेदन है कि कृपया आप अपना ध्यान रखान और जैसे ही लॉकडाऊन खुलता है। हम आपके पास आ जाएंगे और आपको अपने साथ ले जाएंगे। आप दोनों की बहुत याद आती है लेकिन अभी आना संभव नहीं है।
बाकी यहाँ सब ठीक है और आपके स्वस्थ रहने की कामना करता हूँ।
आपका प्यारा,
रमन
कुछ और जाने
मातृत्व अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे?