दुनिया में भुखमरी और कुपोषण के विषय में दो डॉक्टरों के मध्य संवाद ?

संवाद लेखन

दुनिया में भुखमरी और कुपोषण के विषय में दो डॉक्टरों के मध्य संवाद

डॉक्टर श्याम :- कैसे हैं आप डॉक्टर राम ?
डॉक्टर राम :- बस ठीक हूँ ।
डॉक्टर श्याम :- डॉक्टर राम, आप कुछ परेशान लग रहे हैं क्या बात है ?
डॉक्टर राम :- आपने ठीक कहा । मेरी परेशानी का कारण है, हमारे देश में कुपोषण और भुखमरी की समस्या ।
डॉक्टर श्याम :- आपने सही कहा । विकसित देशों की अपेक्षा विकासशील देशों में कुपोषण की समस्या विकराल है । और इसका प्रमुख कारण है गरीबी । धन के अभाव में गरीब लोग पौष्टिक भोजन, दूध, घी, फल इत्यादि नहीं खरीद पाते हैं ।
डॉक्टर राम :- बिल्कुल ठीक, भुखमरी का मतलब है खाने की बिल्कुल कमी, भुखमरी क़े कारण ही कुपोषण होता है इसका एक प्रमुख कारण है देश में मौजूद अशिक्षा और ग़रीबी। जल्दी ही भुखमरी की समस्या से सारे विश्व को राहत मिले यही कामना है।


कुछ और जाने :

कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीन लेना सही है या गलत इस पर पक्ष और विपक्ष के बीच संवाद करें।

लॉकडाउन के बाद स्कूल खुलने के संदर्भ में दो अभिभावकों के बीच हुई वार्तालाप को संवाद रूप में लिखिए l

Leave a Comment