संवाद
लॉकडाउन के बाद स्कूल खुलने के संदर्भ में दो अभिभावकों के बीच संवाद
अभिभावक 1 :- नमस्कार वर्मा जी, बच्चों को स्कूल छोड़ने आए हैं क्या ?
अभिभावक 2 :– जी हाँ, शर्मा जी ।
अभिभावक 1 :- वर्मा जी आपको क्या लगता है कि बच्चों के स्कूल खोलने का सरकार का निर्णय सही है क्या ?
अभिभावक 2 :- जी हाँ शर्मा जी, मुझे लगता है कि बच्चों के स्कूल खोलने का सरकार का निर्णय उनके भविष्य के लिए सही है ।
अभिभावक 1 :- लेकिन अभी भी यह बीमारी जड़ से समाप्त नहीं हु़ई है और कोई दवाई भी नहीं आई है ।
अभिभावक 2 :- आपने सही कहा शर्मा जी । अगर हमें इस बीमारी को जड़ से समाप्त करना है तो हमें कोविड उपयुक्त व्यवहार नियमों का पालन करने की आवश्यकता हैं ।
अभिभावक 1 :- सही कहा , हमारी सुरक्षा अब हमारे हाथ में है । हमें बच्चों को मज़बूत बनाना होगा ।
कुछ और जाने
रक्षाबंधन के अवसर पर भाई बहन में संवाद लिखें।