कोरोना काल के बाद स्कूल खुलने पर माँ और बेटे के बीच संवाद ?

संवाद

कोरोना के बाद स्कूल खुलने को लेकर माँ और बेटे के बीच संवाद

 

माँ : बेटा, तुम्हें तो पता है कि अब तुम्हारे स्कूल खुल गए हैं ।

बेटा : हाँ माँ, मैं बहुत खुश हूँ क्योंकि अब मैं अपने दोस्तों के साथ खेल सकूँगा ।

माँ : बेटा, खु़शी की बात है कि तुम स्कूल जा रहे हो पर तुम्हें अभी भी करोना से बचाव के नियमों का पालन करना होगा ।

बेटा : माँ, कौन से नियमों का पालन करना होगा ? अब तो करोना खत्म हो गया है ।

माँ : बेटा, नहीं अभी करोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है । जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं ।

बेटा : माँ, कौन से नियमों का पालन करना होगा ?

माँ : तुम्हें सभी से उचित दूरी बनाकर रखनी होगी, हर समय मास्क लगाकर रखना होगा, तुम्हें घर से बाहर होने पर सैनिटाइज़र का प्रयोग करना होगा ।

बेटा : माँ, मैं सभी नियमों का पालन करूंगा ।

माँ : जब हम सब लोग इन नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे तभी इस बिमारी को जड़ से खत्म किया जा सकेगा ।


कुछ और जाने

कोरोना के ऊपर मरीज़ डॉक्टर के बीच संवाद लिखें।

फलवाला और ग्राहक के बीच हुए संवाद को 30 से 40 शब्दों में लिखिए।

पिकनिक की योजना बनाते हुए भाई-बहन के बीच संवाद लिखिए।

Leave a Comment