जलभराव में कौन सा समास आएगा?

जलभराव’ में समास विग्रह इस प्रकार होगा :

जलभराव : जल का भराव
समास भेद : तत्पुरुष समास

 

स्पष्टीकरण

‘जलभराव’ में तत्पुरुष समास होगा, क्योंकि इसमें द्वितीय पद प्रधान है।
‘तत्पुरुष समास’ में द्वितीय पद प्रधान होता है।
जलभराव तत्पुरुष समास का ‘संबंध तत्पुरुष समास’ उपभेद होगा।

तत्पुरुष समास

‘तत्पुरुष समास’ की परिभाषा के अनुसार समास का वह रूप जिसमें दूसरा पद प्रधान होता है अर्थात उत्तर प्रधान होता है। वह तत्पुरुष समास होता है।
तत्पुरुष समास का विग्रह करते समय दोनों पदोंके बीच कारक चिन्ह का लोप हो जाता है।
जैसे ऊपर दिए समास का समासाीकरण इस प्रकार होगा |
जल का भराव  : जलभराव

यानि बीच के कारक चिन्ह ‘का’ का लोप हो गया है।

समास क्या हैं?

समास से तात्पर्य दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से बने विशेष शब्द से होता है। समास के 6 भेद होते हैं, जो कि इस प्रकार हैं :

  • अव्ययीभाव समास
  • तत्पुरुष समास
  • कर्मधारय समास
  • बहुव्रीहित समास
  • द्वंद्व समास
  • द्विगु समास

कुछ और जाने :

शिमला में कौन समास है?

जन्माष्टमी में कौनसी संधि है?

Leave a Comment