अनौपचारिक पत्र
चाचा को लोकसभा चुनाव जीतने पर बधाई पत्र
दिनाँक 25 मई 2022
प्राप्तकर्ता : श्री स्वरूप चंद्र नागर (सांसद, राजनगर)
प्रेषक : हेमंत नागर, रुपनगर
आदरणीय चाचा जी,
सादर चरण स्पर्शकल लोकसभा चुनाव का परिणाम आया और आप हमारे क्षेत्र में ‘लोकसत्ता पार्टी’ के उम्मीदवार के तौर पर विजयी घोषित हुए हैं। आपको सांसद बनने पर मेरी तरफ से हार्दिक बधाई।
चाचा जी, हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है और हर क्षेत्र के मतदाता अपने क्षेत्र के विकास और अन्य कई अपेक्षाओं को ध्यान में रखकर ही अपने जनप्रतिनिधि को चुनते हैं। उन्होंने भी आपके को चुनते अपनी कुछ अपेक्षाएं रखी होंगी। आशा है आप उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और अपने क्षेत्रों के सभी मतदाताओं का ध्यान रखेंगे तथा क्षेत्र के विकास पर ध्यान देंगे।
मैं आपके सांसद कार्यकाल की शुभकामनाएं देता हूं और निरंतर आपकी उन्नति की कामना करता हूँ।
आपका भतीजा,
हेमंत नागर
कुछ और जाने
अपने मित्र के क्रिकेट टीम में चुने जाने पर बधाई देते हुए पत्र लिखें
विद्यालय में आने के लिये माता पिता की आज्ञा का पत्र कैसे लिखें ?