हामिद और दुकानदार के बीच संवाद लिखें।

संवाद

हामिद और दुकानदार के बीच संवाद

 

हामिद : अंकल यह चिमटा कितने पैसे का है ?

दुकानदार : यह तुम्हारे काम नहीं है , बेटा।

हामिद : अंकल यह बताओ कि यह बेचने के लिए लाए हो ?

दुकानदार : हाँ , बिलकुल बेचने के लिए लाए है।

हामिद : मुझे बताओ , यह चिमटा कितना का है ।

दुकानदार : यह चिमटा छ: पैसे का है |

हामिद : यह बात सुनकर हामिद दुखी हो गया |

दुकानदार : क्या हुआ , लेना नहीं ?

हामिद : अंकल ठीक-ठीक बताओ , मुझे यह लेना है।

दुकानदार : अच्छा , ठीक-ठीक पांच पैसे लगेंगे , लेना है तो लो , नहीं तो जाओ।

हामिद : हामिद ने कहा , मेरे पास तीन पैसे है , चलेंगे ।

दुकानदार : ठीक है ,तीन पैसे में चिमटा ले लो ।

हामिद : धन्यवाद बोलकर , खुशी से चिमटा खरीद लिया।


कुछ और जाने

कोरोना के ऊपर मरीज़ डॉक्टर के बीच संवाद लिखें।

रक्षाबंधन के अवसर पर भाई बहन में संवाद लिखें। 

Leave a Comment