कीदृशम् तथा कथम् में अंतर इस प्रकार है…
कीदृशम् तथा कथम् मे सबसे मुख्य अंतर ये है कि ‘कीदृशम्’ संस्कृत भाषा में एक सर्वनाम है तो ‘कथम्’ एक संस्कृत भाषा में एक ‘अव्यय’ है।
कीदृशम्
‘कीदृशम्’ संस्कृत भाषा का एक शब्द है, कीदृशम् अर्थ है ‘किस तरह’।
‘कीदृशम्’ एक सर्वनाम शब्द है।
कीदृशम् का उपयोग किसी पुरुष (पुल्लिंग) व्यक्ति या वस्तु के बारे में बताने के लिए किया जाता है।
कीदृशम् के कुछ शब्द रूप हैं, इस प्रकार हैं:
- प्रथमाः कीदृक्/कीदृग्, कीदृशौ कीदृशः
- द्वितीयाः कीदृशम्, कीदृशौ, कीदृशः
- तृतीयाः कीदृशा, कीदृग्भ्याम्, कीदृग्भिः
- चतुर्थीः कीदृशे, कीदृग्भ्याम्, कीदृग्भ्यः
- पंचमीः कीदृशः, कीदृग्भ्याम्, कीदृग्भ्यः
- षष्ठीः कीदृशः, कीदृशोः, कीदृशाम्
- सप्तमीः कीदृशि, कीदृशोः, कीदृक्षु
- सम्बोधनः हे कीदृक्/कीदृग्! हे कीदृशौ! हे कीदृशः!
कथम्
‘कथम्’ भी संस्कृत भाषा का एक शब्द है जिसका अर्थ है ‘कैसे’ या ‘किस प्रकार’। ‘कथम्’ एक अव्यय है।
‘कथम्’ का उपयोग विस्मयादिबोधक प्रश्नों आश्चर्य का भाव प्रकट करने के लिए अथवा प्रश्नवाचक प्रश्नों में प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है।
उदाहरण के लिए,
- ‘परीक्षा कथम् अभवत्?’ अर्थात ‘परीक्षा कैसी थी?’
- ‘छात्राः संस्कृतपठनं कथं कृतवन्तः?’ अर्थात ‘छात्रों ने संस्कृत का अध्ययन कैसे किया?’
- ‘भवन्तः ग्रन्थालये कथं वदन्ति?’ अर्थात हम पुस्तकालय में कैसे बाद करते हैं?
ये भी जानें
Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]