Tuesday, October 3, 2023

आपको स्कूल जाना क्यों अच्छा लगता है?​ (एक विद्यार्थी के नजरिए से बताएं)
0 (0)

आपको स्कूल जाना क्यों अच्छा लगता है? (एक विद्यार्थी के नजरिए से)

हमें स्कूल जाना इसलिए अच्छा लगता है क्योंकि स्कूल में हमें नई-नई बातें सीखने को मिलता है। स्कूल में हमें ज्ञान प्राप्त होता है। स्कूल में जाकर हम शिक्षित होते हैं। शिक्षा हम सबके जीवन के लिए बेहद आवश्यक है, शिक्षा ही हमें सक्षम बनाती है। बिना शिक्षा के हमारा जीवन संघर्षों से भरा हो सकता है। शिक्षा हमारे जीवन के संघर्ष को आसान बनाती है, शिक्षा हमें समाज में रहने का तरीका सिखाती है, वह हमें समर्थ बनाती है ताकि हम भविष्य में कोई कार्य करके अपना जीवन यापन कर सकें स्कूल हमारे लिए शिक्षा प्राप्त करने का केंद्र है।

स्कूल में हमें नई-नई बातें सीखने को मिलती है। स्कूल में हमें नए-नए संगीसाथी मिलते हैं, जो हमारे अंदर मित्रता और सामाजिकता की भावना विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इससे हमारे अंदर मित्रता और सामाजिकता की भावना विकसित होती है, जो हमें एक सामाजिक प्राणी बनने में सहायता करती है। इन्हीं सभी कारणों से हमें स्कूल जाना अच्छा लगता है।


ये भी जानें

स्कूल में आप क्या-क्या करते हैं ? सोचकर लिखिए।

आपको एक अच्छा इंसान बनाने के लिए अपने पुराने स्कूल शिक्षक को धन्यवाद देने के लिए एक पत्र लिखे ।

मेरे विद्यालय में नशा विरोधी दिवस मनाया गया। (वृत्तांत लेखन)

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here