आपके पिता ने आपको आपके जन्मदिन पर एक साइकिल उपहार में दी है। उनको धन्यवाद करते हुए पत्र लिखिए। ​


पिता को धन्यवाद करते हुए पत्र

हिंदी पत्र लेखन

पिता को धन्यवाद करते हुए पत्र

दिनाँक : 5 सितंबर 2023

 

आदरणीय पिताजी,

चरण स्पर्श

मैं आज बहुत खुश हूँ कि आपने मेरी मन की इच्छा को पूरा किया। पिताजी मुझे अपनी खुद की साइकिल होने की बड़ी इच्छा थी। मैं अपने दोस्तों को साइकिल चलाता देखता था तो मेरा मन भी साइकिल चलाने को करता था। घर से मेरा विद्यालय दूर है। मेरे सारे साथी छात्र अपनी अपनी साइकिल से विद्यालय आते हैं। मुझे भी घर से विद्यालय साइकिल से जाने का मन  करता था। इसके अलावा शहर में अन्य जगह पर जाने के लिए भी मुझे साइकिल की आवश्यकता थी।

साइकिलिंग करना हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा है। आपने मेरे मन की इच्छा को पूरा कर दिया और मुझे साइकिल दिला दी। पिताजी, मेरी इस इच्छा को पूरा करने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।

पिताजी मुझे पता है कि इस बार कक्षा में मेरे प्रथम आने पर ही आपने मुझे साईकिल दिलाई है। मैं आपको वचन देता हूँ कि मैं आगे और अच्छी तरह पढ़ाई करूंगा और आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा। मैं आपका भी वचन देता हूँ कि मैं साइकिल को बेहद सुरक्षित तरीके से चलाया करूंगा ताकि कोई दुर्घटना न हो। पिताजी, आपको पुनः धन्यवाद।

 

आपका पुत्र

हिमांशु

 


ये पत्र भी देखें

घड़ी खरीदने के लिए रुपए भेजने का अनुरोध करते हुए पिता को पत्र लिखिए​।

अपने पिताजी को पत्र लिखकर बताएं कि आपके विद्यालय में खेल दिवस का आयोजन किस प्रकार किया गया।​

अपने पिताजी को अपनी परीक्षा की तैयारी के विषय में पत्र लिखिए।

अपने मामा जी को पत्र लिखकर पिता जी के स्वास्थ्य में सुधार की सूचना दीजिए l

ऑनलाइन कक्षा मे आ रही कठिनाइयो का वर्णन करते हुए पिताजी को पत्र लिखें।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment