जलविहार कॉलोनी, दिल्ली
सूचना
सभी मोहल्ला वासियों को सूचित किया जाता है, कि अपने मोहल्ले की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। हमारे मोहल्ले की स्वच्छता हम सभी जल विहार कॉलोनी के निवासियों का उत्तरदायित्व है। इसलिए कॉलोनी के सभी निवासियों को यह सलाह दी जाती है कि वह कॉलोनी में किसी भी तरह का कूड़ा-करकट इधर-उधर ना भेजें। कॉलोनी में जगह-जगह कूड़ेदान लगे हुए हैं। कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें। यदि कॉलोनी का कोई निवासी किसी अन्य व्यक्ति को कॉलोनी की सड़क पर इधर-उधर पूरा डालते देखें तो वह तुरंत उसको कूड़ा डालने से रोकें।
कॉलोनी में कूड़ेदान के अतिरिक्त इधर-उधर सड़क आदि पर कूड़ा डालने और गंदगी करते हुए पाए जाने पर ₹500 का जुर्माना लिया जाएगा। मोहल्ले की साफ-सफाई और स्वच्छता हम सभी के लिए बहुत जरूरी है। मोहल्ले में नियमित रूप से साफ-सफाई रखने से इसका सीधा सकारात्मक असर सभी कॉलोनी वासियों के स्वास्थ्य पर पड़ता है। इसीलिए अपने कॉलोनी की नियमित साफ-सफाई रखने में कॉलोनी के सभी निवासी अपना यथासंभव योगदान दें।
धन्यवाद,
आज्ञा से
विपिन कुमार (अध्यक्ष )
मोहल्ला समिति, जल विहार कॉलोनी, दिल्ली
ये सूचना लेखन भी देखें
विद्यालय में हो रहे पुस्तक मेला के बारे में छात्रों को सूचित करते हुए एक सूचना लिखें।
आपका कोट विद्यालय के खेल के मैदान में खो गया है उसकी एक सूचना पट्ट पर लिखिए