Tuesday, October 3, 2023

‘कुम्हड़ बतिया’ किस फल को कहते हैं? 1) काशीफल को 2) तरबूज को 3) कुम्हड़े को 4) ये सभी​
0 (0)

‘कुम्हड़ बतिया’ किस फल को कहते हैं?

1) काशीफल को

 

‘कुम्हड़ बतिया’ को काशीफल को कहते हैं। काशीफल को कद्दू भी कहा जाता है।

‘कुम्हड़ बतिया’ कद्दू का ही छोटा सा फल होता है, जो बेहद कोमल फल होता है। इस फल को यदि हाथ से छू लिया जाए तो यह फल छूते ही मुरझा जाता है। यह बेहद संवेदनशील होने के कारण इस कुम्हड़बतिया कहा जाता है। रामचरितमानस के बालकांड में राम लक्ष्मण परशुराम संवाद प्रसंग में लक्ष्मण परशुराम से इसी कुम्हड़बतिया उल्लेख करते हुए कहते हैं कि वह उन्हें कुम्हड़बतिया ना समझे जो उनकी उंगली के मुरझा जाएंगे।

विशेष

‘राम लक्ष्मण परशुराम संवाद’ तुलसीदास कृत रामचरितमानस के बालकांड अध्याय में उद्धृत है। यह प्रसंग तब का है जब सीता स्वयंवर में श्री राम शिवजी का धनुष तोड़ देते हैं। वह धनुष परशुराम को शिवजी से वरदान स्वरूप प्राप्त हुआ था। वह धनुष उन्होंने राजा जनक के यहां धरोहर के रूप में रखा हुआ था। इसीलिए धनुष टूटने की बात जानकर वह स्वयंवर स्थल पर आ जाते हैंऔर सब पर क्रोधित होते हैं। तब उनका लक्ष्मण से वाद-विवाद हो जाता है। लक्ष्मण और परशुराम के बीच हो रहे वाद विवाद को ही इस प्रसंग में प्रस्तुत किया गया है।


ये भी जानेंं

‘मारतहू पा परिअ तुम्हारे’-लक्ष्मण ने ऐसा किससे और क्यों कहा?​

दशरथ द्वारा राम को वनवास भेजे जाने के कारण क्या थे?

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here