पिता को धन्यवाद करते हुए पत्र

mindians

अपने विद्यालय की वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए।।
5 (1)

Hindi Letter writing, पत्र लेखन, प्रधानाचार्य को पत्र, प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र, हिंदी औपचारिक पत्र, हिंदी पत्र लेखन

औपचारिक पत्र

विद्यालय की वाद-विवाद प्रतियोगित में भाग लेने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

 

दिनाँक : 12 अगस्त 2023

 

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
महावीर विद्यालय,
आगरा, उत्तर प्रदेश

विषय : वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अनुमति की प्रार्थना।

आदरणीय प्रधानाचार्य सर,

मेरा नाम रोहित अवस्थी है। मैं कक्षा 10-ब का छात्र हूँ। आगामी 15 अगस्त को हमारे विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्हीं कार्यक्रमों में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। मैं इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता हूँ। इसलिए मुझे वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति प्रदान करें। आपकी अनुमति मिलते ही मैं विद्यालय कार्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता मैं अपना नाम दर्ज करा दूंगा। मैंने पिछले पर भी वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया था और द्वितीय पुरस्कार जीता था। मैं इस वर्ष भी वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेकर और अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयत्न करूंगा।

आशा है आप मेरे अनुभव को ध्यान में रखते हुए मुझे वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति प्रदान करेंगे।

धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
रोहित अवस्थी,
कक्षा – 10-ब
अनुक्रमांक – 35
महावीर विद्यालय,
आगरा (उ. प्र.)

 


ये पत्र भी देखें

प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर विद्यालय से आर्थिक सहायता की माँग करते हुए प्रार्थना कीजिए।

अपने विद्यालय की प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन करने की प्रार्थना कीजिए।

विद्यालय में बाल मेले का आयोजन करने हेतु प्रधानाचार्य जी से अनुमति माँगते हुए प्रार्थना पत्र लिखें।​

विद्यालय के प्रधानाचार्य को चरित्र प्रमाण-पत्र देने का अनुरोध करते हुए एक प्रार्थना पत्र लिखिए ।

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को अपने विद्यालय में फुटबॉल के प्रशिक्षकों का प्रबंध कराने हेतु प्रार्थना करते हुए पत्र लिखिए ।​

आप विद्यालय के रजत चट्टोपाध्याय और श्वेता चट्टोपाध्याय (सचिव) हिंदी संघ, नवोदय विद्यालय, लखनऊ हैं। अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए जिसमें पुस्तकालय में हिंदी की अच्छी पुस्तकें व पत्रिकाएँ मँगवाने के लिए निवेदन किया गया हो।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 1 Average: 5]

Leave a Comment