क्या आप जानते हैं कि एक फल भी है जो कि हवाई जहाज में आप नहीं ले जा सकते और उस फल को ले जाने पर पाबंदी है।
हम सभी जानते हैं कि हवाई यात्रा एक संवेदनशील की यात्रा होती है। इसलिए हवाई जहाज में ऐसी कई वस्तुएं ले जानी पर पाबंदी है, जिनके कारण यात्रा में किसी तरह का खतरा उत्पन्न होता हो। हवाई जहाज में किसी भी तरह का हथियार, ज्वलनशील पदार्थ आदि ले जाना बिल्कुल मना है।
लेकिन फल तो सामान्य खाने की चीज है और अगर कोई फल ले जाने पर ही पाबंदी हो तो अजीब लगता है।
लेकिन यह सच है। हवाई जहाज में आप एक ऐसा फल है जो बिल्कुल भी नहीं ले जा सकते इस फल को हवाई जहाज में ले जाने पर पाबंदी है ।
तो आइए जानते हैं, वह फल कौन सा है?
वह फल है…
नारियल
जी हाँ, नारियल को हवाई जहाज में अपनी हवाई यात्रा के दौरान नहीं ले जा सकते।
सरकार और हवाई विमानन कंपनियों ने अनेक वस्तुओं को ले जाने पर पाबंदी लगाई है, उन्हीं में नारियल पर भी पाबंदी लगाई गई है।
नारियल को हवाई यात्रा के दौरान नहीं ले जाने के अनेक कारण हैं।
नारियल को ज्वलनशील पदार्थ की श्रेणी में रखा गया है। सूखा नारियल ज्वलनशील हो सकता है। इसीलिए नारियल को हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते।
नारियल का बाहरी आवरण बेहद सख्त होता है जो किसी भी तरह की हिंसक गतिविधि में प्रयोग में लाया जा सकता है, इसीलिए यदि विमान में कोई विवाद होने पर कोई यात्री नारियल का गलत उपयोग कर सकता है। इसीलिए नारियल को हवाई यात्रा में नहीं ले जा सकते।
नारियल को हवाई यात्रा में ले जाने के दौरान उसमें फफूंद लग सकती है, इस कारण भी नारियल को हवाई यात्रा में नहीं ले जा सकते।
नारियल बेहद सख्त होता है जो किसी भी आपातकाल में खतरे का कारण बन सकता है, यह कारण भी नारियल को हवाई यात्रा में ले जाने के लिए होता है।
…तो यदि आप नारियल पानी पीने के शौकीन हैं और अपनी हवाई यात्रा के दौरान नारियल साथ ले जाना चाहते हैं तो नारियल को साथ ले जाने का विचार त्याग दें।
हवाई यात्रा में अन्य वस्तुएं हैं जिन्हें जाने पर पाबंदी है जैसे कि
नुकीली वस्तु, किसी भी तरह का हथियार, लाइटर, ज्वलनशील पदार्थ (पेट्रोल, केरोसिन आदि), किसी भी तरह के नशीला पदार्थ (गांजा, अफीम आदि), रेडियोएक्टिव पदार्थ अथवा विस्फोटक सामग्री।
कुछ और रोचक सवाल
क्या आप जानते हैं कि पृथ्वी पर एक ऐसा जीव भी है, जो पूरी जिंदगी बिना खाए-पिए भी जिंदा रह सकता है?
क्या आप जानतें कि – एक देश ऐसा भी है, जिसका राष्ट्रीय ग्रंथ ‘रामायण’ है। वह देश भारत नहीं है।
क्या आप जानते हैं? एक गाँव ऐसा भी है, जहाँ के लोग 1 हफ्ते से लेकर 1 महीने तक सोते रहते हैं।
क्या आप जानते हैं कि ‘धरती पर सबसे लंबी आयु वाले जीव कौन से हैं?
क्या आप जानते हैं कि मोबाइल को हिंदी में क्या कहते हैं?