‘सपनों के-से दिन’ पाठ के आधार पर लिखिए कि अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई में रुचि क्यों नहीं थी? पढ़ाई को व्यर्थ समझने में उनके क्या तर्क थे?​


Updated on:

चिलम हुक्का

‘सपनों के-से दिन’ पाठ के आधार पर कहें तो अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई में रुचि इसलिए नहीं थी क्योंकि उस समय के समाज में पढ़ाई के प्रति इतनी जागरुकता नहीं थी। लेखक के गाँव में आसपास के जितने भी परिवार थे, वह परिवार छोटा मोटा व्यवसाय करने वाले मध्यमवर्गीय लोग थे। ये लोग आढ़तिये, किराने की दुकान, खेती अथवा अन्य कोई छोटा-मोटा व्यवसाय करते थे। वह लोग पीढ़ी दर पीढ़ी आधार पर अपने व्यवसाय करते थे और अपने बच्चों को भी अपने व्यवसाय में ही लगाना चाहते थे।

अपनी इसी मनोवृति के आधार पर अभिभावकों की अपने बच्चों की पढ़ाई में रुचि नहीं थी। क्योंकि उनका मानना था कि बच्चों को पढ़ाई के लिए विद्यालय भेजना बेहद आवश्यक नहीं है। उनका मानना था कि बच्चे केवल हिसाब किताब करना और बहीखातों को जांचना-परखना सीख जाएं इतनी ही पढ़ाई पर्याप्त हैय़ बच्चों को बहुत अधिक पढ़ा-लिखा पर कोई लाभ नहीं क्योंकि अंत में तो बच्चों को उनके व्यवसाय में ही लगना है, उनकी दुकान पर ही बैठना है या उनका व्यापार आदि ही संभालना है अथवा कृषि कार्य करना है।

इसी कारण अभिभावकों की अपने बच्चों की पढ़ाई में बहुत अधिक रुचि नहीं थी। वह पढ़ाई का खर्चा उठाने कोई जरूरी नहीं समझते थे, और इसे फिजूलखर्ती मानते थे। इसी सोच के कारण लेखक के गाँव में उसके आसपास के परिवार वाले अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजते थे।


टिप्पणी

‘सपनों के से दिन’ पाठ लेखक ‘गुरुदयाल सिंह’ द्वारा लिखा गया एक संस्मरणात्मक निबंध है, जिसमें उन्होंने अपने बचपन के दिनों के प्रसंगों का वर्णन किया है।


‘सपनों के-से दिन’ पाठ से संबंधित प्रश्न

लेखक अपने छात्र जीवन में स्कूल से छुट्टियों में मिले काम को पूरा करने के लिए क्या-क्या योजनाएँ बनाया करता था और उसे पूरा न कर पाने की स्थिति में किसकी भाँति ‘बहादुर’ बनने की कल्पना किया करता था?

पाठ में वर्णित घटनाओं के आधार पर पीटी सर की चारित्रिक विशेषताओं पर प्रकाश डालिए।

लेखक के अनुसार उन्हें स्कूल खुशी से भागे जाने की जगह न लगने पर भी कब और क्यों उन्हें स्कूल जाना अच्छा लगने लगा?

स्काउट परेड करते समय लेखक अपने को महत्वपूर्ण ‘आदमी’ फ़ौजी जवान क्यों समझने लगता था?


आभार

https://ncert.nic.in/

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “‘सपनों के-से दिन’ पाठ के आधार पर लिखिए कि अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई में रुचि क्यों नहीं थी? पढ़ाई को व्यर्थ समझने में उनके क्या तर्क थे?​<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-bae75c056a815' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='16569' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment