समस्त पद और समास का नाम
(1) मरण तक : आमरण
समास का नाम : अव्ययीभाव समास
(२) नीला है जो कमल : नीलकमल
समास का नाम : कर्मधारण्य समास
(3) देवता का आलय : देवालय
समास का नाम : तत्पुरुष समास
(4) एक है दांत जिसका : एकदंत अर्थात भगवान गणेश
समास का नाम : बहुव्रीहि समास
(5) विष को धारण करने वाला : विषधर
समास का नाम : बहुव्रीहि
(6) रेल पर चलने वाली गाड़ी : रेलगाड़ी
समास का नाम : तत्पुरुष समास
(7) चार भुजाओं का समूह : चतुर्भुज
समास का नाम : द्विगु समास
(8) महान है जो काव्य : महाकाव्य
समास का नाम : कर्मधारण्य समास
(9) घोड़ों की दौड़ : घुड़दौड़
समास का नाम : तत्पुरुष समास
(10) गंगा का तट : गंगातट
समास का नाम : तत्पुरुष समास
ये समास भी देखें
धूलि-धूसर का समास-विग्रह करें।
चतुर्मुख का समास विग्रह एवं भेद होगा ?
समास विग्रह कर समास का नाम लिखिए । a) हृदय रोग b) असीम शक्तियाँ