संदेश लेखन
ईद के त्योहार की शुभकामना संदेश
प्यारे दोस्त हमीद/प्यारी सहेली सलीमा
ईद के इस पाक त्योहार पर तुम्हें मेरी तरफ से शुभकामना। मेरी ईश्वर से दुआ है कि तुम अपनी जिंदगी में यूं ही तरक्की करते/करती रहो। ईद का त्यौहार तुम्हारी जिंदगी में एक नई रोशनी और खुशी लेकर आए। एक बार फिर ईद की मुबारकबाद देते हुए तुम्हारी अच्छे एवं खुशहाल जिंदगी की कामना करता हूँ। मैं आज शाम को तुम्हारे घर ईद की सेवई खाने के लिए आने वाला/वाली हूँ।
तुम्हारा दोस्त/तुम्हारी सहेली
विनीत/विनीता
ये भी देखें
दुर्गा पूजा त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए मित्र को संदेश
मेक इन इंडिया अभियान को सफल बनाने हेतु प्रधानमंत्री की ओर से एक संदेश