धर्मशाला में TATA IPL 2023 के मैच (TATA IPL 2023 Dharmashala)
TATA IPL 2023 की 10 टीमों के होम ग्राउंड के अलावा इस बार TATA IPL 2023 में दो और वेन्यू जोड़े गए हैं, जहाँ पर पहली आईपीएल के मैच खेले जाएंगे।
ये दो नए वेन्यू हैं,
धर्मशाला और गुवाहाटी
धर्मशाला में आईपीएल के दो मैच खेले जाएंगे।
यह मैच 17 मई 2023 तथा 19 मई 2023 को खेले जाएंगे।
धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल की पंजाब किंग्स टीम का होम ग्राउंड है, इसलिए पंजाब किंग्स के के दो मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे।
धर्मशाला में जो दो मैच खेले जाएंगे उनका विवरण इस प्रकार है…
मैच नंबर 64
पंजाब किंग्स Vs दिल्ली कैपिटल्स
दिनांक : 17 मई 2023
समय : शाम 7.30 बजे
वेन्यू : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)
मैच नं 66
पंजाब किंग्स Vs राजस्थान रॉयल्स
दिनांक : 19 मई 2023
समय : शाम 7.30 बजे
वेन्यू : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)
इस तरह धर्मशाला में TATA IPL 2023 के दो मैच खेले जाएंगे।
ये भी जानें
पहला वनडे इंटरनेशनल दोहरा शतक (पुरुष) किसने और कब लगाया?
भारत ने अपना पहला टी-20 क्रिकेट मैच कब और किस टीम के विरुद्ध खेला था?
क्रिकेट खेलने के लिए किन-किन सामग्रियों की आवश्यकता होती हैं