अपने मित्र को “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना” के लाभ और इस लाभ को कैसे प्राप्त करें? इसकी जानकारी देते हुए एक पत्र हिंदी में लिखें।

अनौपचारिक पत्र

मित्र को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभ के संबंध में पत्र

 

दिनाँक : 13 मई 2023

प्रिय मित्र संकल्प,

तुम्हारा पत्र मिला। तुमने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के बारे में पूछा तो मैं तुम्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के बारे में जानकारी दे रहा हूँ।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना महिलाओं के लिए शुरू की गई योजना है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए मुक्त गैस कनेक्शन सिलेंडर सहित प्रदान किया जाता है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक लाभकारी है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाती है। उन्हें लकड़ी जलाकर चूल्हे पर खाना बनाने तथा उससे उत्पन्न धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना शुरू की गई।

इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से ऊपर की कोई भी महिला मुफ्त गैस सिलेंडर कनेक्शन सहित पा सकती है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक योग्यताएं इस प्रकार हैं।

  • लाभार्थी के पास अपनी पहचान का पूर्ण प्रमाण पत्र होना चाहिए तथा अपने घर के पते का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड आवश्यक है।
  • राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया राशन कार्ड भी आवश्यक दस्तावेजों में दस्तावेजों में शामिल है।
  • लाभार्थी भारतीय महिला के नाम एक बैंक अकाउंट ही होना चाहिए तथा इसका उल्लेख उज्जवला योजना के लाभ के लिए फॉर्म भरते समय किया जाना आवश्यक होगा।
  • लाभार्थी महिला ग्रामीण पृष्ठभूमि और आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आती हो, तभी उसको इस योजना का लाभ मिलेगा।

आशा है तुम इस योजना के लाभ के बारे में जान चुके होगे। अधिक जानकारी के लिए तुम नीचे दी गई इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हो, जहाँ से तुम्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और वहीं पर इसका ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।

https://www.pmuy.gov.in/ujjwala2.html

तुम यदि तुम्हें अपनी माताजी के लिए गैस कनेक्शन चाहिए तो तुम आज ही आवेदन कर दो अथवा तुम्हें किसी अपने पहचान वाले को जानकारी देनी है तो उन्हे भी सारी जानकारी दे देना।

तुम्हारा मित्र

वैभव

 

 


ये भी देखें

साक्षरता अभियान में सहयोग देने का अनुरोध करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए​।

आपने अपना जन्मदिन कैसे मनाया उसके बारे में अपने मित्र को पत्र लिखिए। ​

मित्र को उसकी माता जी निधन पर संवेदना पत्र लिखिए।

अपने प्रिय मित्र को अपनी बड़ी बहन के विवाह के अवसर पर आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए

Leave a Comment