मोबाइल का बच्चों द्वारा अधिक प्रयोग ना किया जाए इसके बढ़ते प्रयोग पर रोकथाम के लिए संपादक के नाम जन-जागृति पत्र लिखें।

औपचारिक पत्र

मोबाइल के उपयोग के संबंध में संपादक के नाम जन-जागृति पत्र

दिनाँक : 29 अप्रेल 2023

 

सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय,
प्रभात खबर,
दिल्ली

माननीय संपादक महोदय,

आजकल बच्चों द्वारा मोबाइल के उपयोग की प्रवृत्ति दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। बच्चों द्वारा निरंतर मोबाइल का उपयोग करने की यह प्रवृत्ति बेहद नुकसानदायक है, और एक चिंतनीय समस्या है।

आज मोबाइल की पैठ हर व्यक्ति के जीवन में हो चुकी है। हर व्यक्ति को मोबाइल की आवश्यकता महसूस होने लगी है और लगभग हर किसी व्यक्ति के पास मोबाइल है। बच्चे भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। बच्चे थोड़ा सा बड़ा होते ही मां-बाप से अपनी मोबाइल दिलाने के लिए जिद करते हैं और मोबाइल लेकर ही मानते हैं। मोबाइल लेकर वे इसका दुरुपयोग करने लगते हैं। बच्चे लोग दिनभर या तो मोबाइल में सोशल मीडिया पर बिजी रहते हैं या मोबाइल पर गेम खेलते रहते हैं, इससे उनके मानसिक और शारीरिक विकास पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है।

मोबाइल पर गेम खेलने अथवा मोबाइल पर सोशल मीडिया पर व्यस्त रहने के कारण वह अपनी पढ़ाई से विमुख होते जा रहे हैं और जीवन में उन्हें उनकी जो प्राथमिकता शिक्षा हासिल करने की है, वह उससे ध्यान भटका कर मोबाइल पर व्यर्थ की बातों में अपना समय गवां रहे हैं। मेरे विचार के अनुसार सरकार को तथा समाज के जागरूक नागरिकों को इस संबंध में कोई पहल करनी आवश्यक है।

मेरे सुझाव के अनुसार एक निश्चित उम्र सीमा तक बच्चों द्वारा मोबाइल को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। किसी भी जगह पर बच्चों द्वारा मोबाइल का प्रयोग पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। माँ-बाप को भी इस संबंध में निर्देश करना चाहिए अपने बच्चों को मोबाइल देने की जल्दी ना करें। बच्चे के पूरी तरह समझदार होने तक शिक्षा अच्छी तरह हासिल करने के बाद ही मोबाइल दें।

बच्चों द्वारा मोबाइल का अत्याधिक उपयोग करने बढ़ रही प्रवृत्ति पर से शीघ्र ही अंकुश लगाना होगा नहीं तो हमारी आने वाली पीढ़ी मोबाइल के भंवर जाल में फंसकर अपने भविष्य को चौपट कर लेगी।

एक पाठक,
राकेश सैनी
राजेंद्र नगर,
दिल्ली

 


ये पत्र भी देखें

संपादक के नाम पत्र लिखकर प्रखंड कार्यालय में व्याप्त अनियमितता का उल्लेख करें।​

नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन की जाँच मशीन पर एक यात्री के भूलवश छूटे एक लाख रुपए के बैग को पुलिस ने उसे लौटा दिया। इस समाचार को पढ़ कर जो विचार आपके मन में आते हैं, उन्हें किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र के रूप में लिखिए।​

भूमिगत वाहन खड़े करने की व्यवस्था एव उसके लाभों से अवगत कराते हुए ‘नवभारत टाइम्स’ के संपादक को पत्र लिखिए।

आप मयंक मौर्य मंजू राजपूत है आजकल प्लास्टिक की वस्तुओं का खूब प्रयोग हो रहा है। प्लास्टिक से होने वाली हानियाँ बताते हुए दैनिक जागरण अ.ब.स. नगर के संपादक को 100 शब्दों में पत्र लिखें जिसमें उसे प्रकाशित करने का अनुरोध किया गया हो।

Leave a Comment