औपचारिक पत्र
प्रखंड कार्यालय में व्याप्त अनियमितता के बारे में संपादक के नाम पत्र
दिनाँक : 26 अप्रेल 2023
सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय,
समाचार दर्शन,
बरेली (उत्तर प्रदेश)
माननीय संपादक महोदय
मैं आपके समाचार पत्र समाचार दर्शन का नियमित पाठक हूँ। मैं बरेली के राजनगर का निवासी हूँ। मैं आपके समाचार पत्र के माध्यम से हमारे प्रखंड कार्यालय कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं के बारे में संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूँ। हमारे जिले के प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सारे कर्मचारीगण कोई भी कार्य तत्परता और निष्ठा से नहीं करते हैं। ना ही वह जनता के साथ विनम्रता से पेश आते हैं। कोई भी अर्जी हो, आवेदन हो, किसी भी तरह की समस्या हो। उसके बारे में वे हमेशा रुखा जवाब देते हैं और किसी समस्या को सुलझाने में कई दिनों का समय लगा देते हैं। बहुत आनाकानी करने के बाद ही किसी समस्या का समाधान मिल पाता है।
जब किसी समस्या या अर्जी आवेदन लेकर कार्यालय में जाओ तो वहाँ का स्टाफ अधिकतम समय गप्पे लड़ाता हुआ ही दिखाई देता है। उन्हें जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं ऐसा लगता है कि वह खानापूरी के लिए अपनी ड्यूटी देने आते हैं। इस कारण सभी नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
मेरा आपके समाचार पत्र के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से निवेदन है कि इस संबंध में तुरंत संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करें। जनता का हित सर्वोपरि है। आशा है मेरी शिकायत आपके समाचार पत्र के माध्यम से संबंधित अधिकारियों तक अवश्य पहुंचेगी और कोई सार्थक कार्रवाई अवश्य होगी।
धन्यवाद,
बृजेश वर्मा,
राजनगर, बरेली (उत्तर प्रदेश)
अपने क्षेत्र में उत्पन्न बिजली के संकट को लेकर किसी समाचार के संपादक को पत्र लिखिए।
सड़कों पर अनावश्यक बजते हॉरनों के संबंध मे अखबार के संपादक को एक पत्र लिखिए।