अनौपचारिक पत्र
साक्षरता अभियान में सहयोग के लिए मित्र को पत्र
दिनाँक : 14 अप्रेल 2023
प्रिय मित्र आकाश,
तुम जानते हो हमारे देश में साक्षरता का प्रतिशत बहुत कम है। इसीलिए हमारे देश में अक्सर साक्षरता अभियान चलते रहते हैं। मैं भी एक सामाजिक संस्था से जुड़ा हूँ, जो पिछले कई दिनों से साक्षरता अभियान चला रही है। हम लोग अलग-अलग बस्तियों में जाकर निरक्षर लोगों को साक्षर करने का प्रयास करते हैं। मैं चाहता हूं कि तुम भी हमारे साक्षरता अभियान में जुड़ो और सहयोग करो। यह एक सामाजिक और परोपकार युक्त कार्य है अपने देश के लोगों को अधिक से अधिक साक्षर बनाने से हमारे देश का ही गौरव बढ़ेगा। जब हमारा देश का हर नागरिक शिक्षित होगा तो देश की प्रगति तेज गति से होने से कोई नहीं रोक सकता।
आशा है तुम भी साक्षरता के इस अभियान में अपना हाथ हटा कर पुण्य के भागी बनाना चाहोगे। तुम अपने निर्णय के बारे में मुझे बता देना। अभियान में कैसे जुड़ना है और क्या करना है, इसकी सारा विवरण मैं तुमसे मिलकर तुम्हें बताऊंगा।
तुम्हारा मित्र
अवधेश
अपने मित्र अथवा अपनी सखी को उसके जन्मदिवस पर बधाई-पत्र लिखिए।
वार्षिक परिक्षा की तैयारी के बारे में चर्चा करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।