पीत पत्रकारिता का संबंध किस प्रकार के समाचारों से हैं? A. सनसनीखेज समाचारों से C. अर्थ जगत के समाचारों से B. वैश्विक दैनिक समाचारों से D. फिल्मी दुनिया से संबंधित समाचारों से।

उचित विकल्प

A. सनसनीखेज समाचारों से
जाने क्यों?

पीत पत्रकारिता से तात्पर्य सनसनीखेज पत्रकारिता से होता है। पीत पत्रकारिता के अंतर्गत सनसनी फैलाने वाले समाचारों पर अधिक ध्यान दिया जाता है। समाचार पत्रों और न्यूज़ टीवी चैनलों की द्वारा ऐसे समाचारों की प्राथमिकता दी जाती है। ऐसे समाचारों को बढ़ा चढ़ाकर मसालेदार समाचार के रूप में प्रयोग किया जाता है ताकि जनता अधिक से अधिक उन समाचारों की ओर आकर्षित हो और अखबार की बिक्री बड़े तथा टीवी चैनलों की व्यूवरशिप बढ़े। इस तरह की पत्रकारिता के द्वारा समाचार पत्रों की बिक्री बढ़ाने की प्रवृत्ति सही प्रवृत्ति नहीं माना जाता। एक आदर्श पत्रकारिता में पीत पत्रकारिता को सही नही माना जाता ना ही ये आदर्श पत्रकारिता है।


ये भी देखें

जनसंचार माध्यम की खूबियां और खामियां लिखिए

आज की पत्रकारिता में चर्चित हस्तियों के पहनावे और खान-पान संबंधी आदतों आदि के वर्णन का दौर चल पड़ा है − (क) इस प्रकार की पत्रकारिता के बारे में आपके क्या विचार हैं? (ख) इस तरह की पत्रकारिता आम जनता विशेषकर युवा पीढ़ी पर क्या प्रभाव डालती है?

विशेष रिपोर्ट कैसे लिखी जाती है स्पष्ट कीजिए​।

‘नवोदय’ समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखकर अपनी ज्वलंत विषय पर लिखी कविता छापने का आग्रह कीजिए।

Leave a Comment