स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र मे खाद्य वस्तुओं में मिलावट तथा उससे होने वाले दुष्परिणामों को स्पष्ट करते हुए एक शिकायती पत्र लिखिए​

औपचारिक पत्र

खाद्य वस्तुओं की मिलावट की शिकायत के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र

दिनाँक : 9 अप्रेल 2023

 

सेवा में,
श्रीमान मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी,
बरेली स्वास्थ्य विभाग,
बरेली (उ. प्र.)

विषय : खाद्य सामग्रियों में मिलावट संबंधी शिकायत

महोदय,

मैं बरेली के कीर्ति नगर का निवासी हूँ और इस पत्र के माध्यम से खाद्य वस्तुओं की मिलावट के संबंध में आपके समक्ष शिकायत प्रेषित कर रहा हूँ।
महोदय, आजकल बाजार में मिलने वाली खाद्य सामग्री में बड़े स्तर की मिलावट पाई जा रही है। इस कारण हम सभी निवासियों के स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो गया है। बाजार में खुलेआम धड़ल्ले से मिलावटी सामग्री बिक रही है। दुकानदारों को शिकायत करने पर वह विवाद करने लगते हैं। ऐसा लगता है उनकी और मिलावटखोरों की ऊपर के अधिकारियों आदि से मिलीभगत है, इसी कारण उन्हें मिलावट का कोई ध्यान नहीं रह पाता। ये मिलावटखोर अधिक मुनाफे के चक्कर में आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
महोदय, मेरा आपसे निवेदन है कि इस संबंध में तुरंत ही उचित कार्यवाही करें और खाद्य सामग्री में मिलावट करने वाले मिलावटखोरों और दुकानदारों पर उचित लगाम लगाएं।
आशा है, जनता के हित को ध्यान में रखते हुए आप शीघ्र ही इस संबंध में उचित कार्रवाई करेंगे।

धन्यवाद

भवदीय
सुनील अरोड़ा,
कीर्ति नगर, बरेली

 


ये पत्र भी देखें

मोहल्ले/कॉलोनी की सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखिए।

टी. वी. सीरियलों के माध्यम से अंधविश्वासों और रूढ़ियों के प्रचार-प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए किसी समाचार- पत्र के संपादक को पत्र लिखिए और इसके समाधान के दो उपाय भी बताइए।​

आपको परीक्षा में बहुत कम अंक मिले हैं जबकि आपके अनुसार पेपर अच्छे हुए थे। प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर उत्तर-पुस्तिकाएँ दिखाए जाने की प्रार्थना कीजिए।

अपने क्षेत्र में लाउडस्पीकरों का अनुचित प्रयोग रुकवाने के लिए पुलिस आयुक्त को पत्र लिखिए।

विद्यालय में आयोजित वन महोत्सव’ में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण मंत्री को आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए।

Leave a Comment