पुरुषोत्तम का समास विग्रह कीजिए।

पुरुषोत्तम का समास विग्रह

पुरुषोत्तम : पुरुषों में उत्तम
समास का नाम : तत्पुरुष समास
तत्पुरुष समास का उपभेद : अधिकरण तत्पुरुष समास
विस्तृत विवरण

अधिकरण तत्पुरुष समास वहाँ पर प्रकट होता है, जब 2 पदों के बीच अधिकरण कारक छुपा होता है। यह अधिकरण कारक विभक्ति चिन्ह ‘में’ अथवा ‘पर’ होता है। ऐसे पदों में अधिकरण समास होता है। अधिकरण समास तत्पुरुष समास का एक उपभेद है। ये व्याधिकरण तत्पुरुष समास के 6 उपभेदों में से एक उपभेद है।

समास के 6 भेद होते हैं,

  • अव्ययीभाव समास
  • तत्पुरुष समास
  • कर्मधारय समास
  • बहुव्रीहि समास
  • द्वंद्व समास
  • द्विगु समास

तत्पुरुष समास के भी 6 उपभेद होते हैं। अधिकरण तत्पुरुष समास उन्हीं उपभेदों में से एक उपभेद है।


ये समास भी जानें

धूलि-धूसर का समास-विग्रह करें।

चतुर्मुख का समास विग्रह एवं भेद होगा ?

निर्विकार समास विग्रह क्या है ​

तिमंजिला में कौन सा समास है?

जलहीन समास क्या है?

महामाया कौन सा समास है?

Leave a Comment