बधाई पत्र
मित्र अथवा सखी को जन्मदिवस का बधाई पत्र
प्रिय सखी मानसी,
तुम्हारे जन्मदिन के उपलक्ष में मेरी तरफ से तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से कामना करती हूँ कि ईश्वर तुम्हें संसार की हर खुशी प्रदान करें। तुम्हारा जीवन सफलता एवं खुशी से हरा-भरा रहे। तुम निरंतर अपने जीवन में सफलता के पथ पर चलती चली जाओ। तुम्हारे जन्मदिन के उपलक्ष में मैं तुम्हारी दीर्घायु की कामना करते हुए पुनः तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की बधाई देती हूँ।
तुम्हारी सखी,
शालिनी ।
ये भी देखें…
आपका मित्र आई.आई.टी की परीक्षा में चयनित हो गया है उसे बधाई पत्र लिखिए
सहेली की बड़ी बहन का दाखिला मेडिकल में हो गया है, इस संदर्भ में एक बधाई पत्र लिखे
अपने छोटे भाई को परीक्षा में सफलता पाने पर बधाई पत्र लिखिए।
अपनी दीदी व जीजा जी को विवाह की दसवी वर्षगाँठ पर बधाई देते हुए पत्र लिखिए