अनौपचारिक पत्र
पिता के स्वास्थ्य संबंधी सुधार के लिए मामा जी को पत्र
दिनाँक : 27 मार्च 2023
आदरणीय मामाजी,
चरण स्पर्श,
मामा जी आप का पत्र प्राप्त हुआ। अपने पिताजी के स्वास्थ्य के विषय में पूछा है कि उनकी तबीयत कैसी है? उन्हें अभी तक आराम मिला कि नहीं?
मामा जी, मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पिताजी का स्वास्थ्य अब पहले काफी बेहतर और उनके स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है। अब उन्हें पहले से काफी आराम है।
उन्हें डायबिटीज के कारण जिस तरह की स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हुई थीं, उसके लिए डॉक्टर ने जो दवाइयां दी थी और जो उपाय बताए थे, उसका नियमित पालन करने से काफी लाभ प्राप्त हुआ है। इन दिनों में एक आयुर्वेदिक उपचार ले रहे हैं, जिससे उन्हें काफी फायदा मिला है और मैं पहले से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। आशा है कि आने वाले दिनों में आने वाले दिनों में वह पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे।
आप अपने बारे में बताएं। आपका स्वास्थ्य कैसा चल रहा है? और घर में सब लोग कैसे हैं? आप हम लोगों से मिलने कब आ रहे हैं? मुझे पता है कि काम की व्यस्तता के कारण आप नहीं आ पाते। जैसे ही काम से आपको थोड़ा सा समय मिले, यहाँ पर मिलने आइए। मेरी जब स्कूल की गर्मी की छुट्टियां पड़ेगी, तब मैं आपसे मिलने आऊंगा और कुछ दिन आपके पास रहूंगा। अब पत्र समाप्त करता हूँ। सभी बड़ों को चरणस्पर्श।
आप का भांजा,
वरुण।
ये भी देखें
मित्र को उसकी माता जी निधन पर संवेदना पत्र लिखिए।
ऑनलाइन कक्षा मे आ रही कठिनाइयो का वर्णन करते हुए पिताजी को पत्र लिखें।