नृत्यकला अकेडमी के लिए एक विज्ञापन तैयार करिए।

विज्ञापन लेखन

नृत्यकला अकेडमी का विज्ञापन


नर्तक एकेडमी

 

हमारे यहाँ प्रमुख शास्त्रीय नृत्य, पाश्चात्य नृत्य, डिस्को डांस, बैली डांस, सालसा डांस, हिप-हॉप डांस, लोकनृत्य तथा अनेक प्रकार के नृत्य योग्य और प्रशिक्षित शिक्षकों के निर्देशन में सिखाए जाते हैं।

हमारी एकेडमी से अलग-अलग तरह के नृत्य सीखकर अनेक युवा अपने हुनर की चमक बिखेर रहे हैं।

यदि आप आप युवा है और कोई सा नृत्य सीखने के इच्छुक है, तथा नृत्य के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आज ही हमारी एकेडमी को ज्वाइन करें और अपनी प्रतिभा को निखारें।

यदि आपका आप अपने बच्चे को कोई नृत्य सिखाना चाहते हैं, तो हमारी एकेडमी उसके लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है।

तो आज ही ज्वाइन करें…

नर्तक एकेडमी,
RU-44, E-Block,
पीतमपुरा, दिल्ली

अधिक जानकारी के लिए एकेडमी में संपर्क करें या हमें फोन करें : 9811111111


ये विज्ञापन भी देखें

गर्म कपड़ों की बिक्री हेतु एक विज्ञापन तैयार करें​।

कपड़े धोने के साबुन का विज्ञापन तैयार की कीजिए :

पर्यटन स्थल पर ठहरने के लिए एक रिसॉर्ट के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए। समुद्री किनारा​।

गरीबों को दान करने हेतु अपने विद्यालय में आयोजित होने वाले ‘गर्म कपड़े दान मेले’ के प्रचार के लिए एक विज्ञापन 60 शब्दों में तैयार करें। ​

Leave a Comment